अनजान दोस्ती शायरी | दुनिया की सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

दोस्ती शायरी, dosti shayari, सायरी दोस्त के लिए, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी, खास दोस्त के लिए शायरी, अटूट दोस्ती शायरी, दोस्ती शायरी दो लाइन, खूबसूरत दोस्ती शायरी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी attitude, हमारी दोस्ती शायरी, दोस्त की मुस्कान शायरी, दोस्तों के लिए शायरी, दुनिया की सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, दोस्ती की कीमत शायरी, दोस्ती पर शायरी, शानदार दोस्ती शायरी, अनमोल दोस्त शायरी, फ्रेंडशिप शायरी, अनजान दोस्ती शायरी, दोस्तों की शायरी, पुराने दोस्त पर शायरी, दोस्ती शायरी इन हिंदी, हिंदी शायरी लिखा हुआ दोस्ती, शायरी दोस्ती, सायरी दोस्त के लिए 2 line, सायरी दोस्त के लिए love, अनजान दोस्ती शायरी ।

अनजान दोस्ती शायरी

अनजान दोस्ती शायरी

वो तुम्हे सीढ़ियों सा इस्तेमाल कर मंज़िल तक पहुँच जायँगे,
और तुम्हे लगेगा की तुम तो दोस्ती निभा रहे थे।


मेरे आशिक़ का प्यार भी मेरे जुटे के निचे आ जाता है,
जब दोस्ती का ताज मेरे सर पर आ जाता है,


मेने इस रिश्ते को दोस्ती
उसने मोहब्बत का नाम दिया,
किस्मत देखिये, मुकम्मल दोनों में से कोई भी
ना हो सकी।


नज़र अंदाज़ करने का बड़ा शोक था लोगो को,
फिर यूँ हुआ के हमने उनका शोक उन्हें तोफे में दे दिया।


सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

Dosti shayari in hindi

बचपन साथ रखियेगा, ज़िन्दगी की शाम में,
उम्र महसूस ही नहीं होगी, सफर के मुकाम में।


गलती थी छोटी दोस्ती करली जो कायर से,
गलती थी बड़ी की कर बैठे शायर से।


चिराग रोशन थे जो यारी के अब ढलने लगे है,
वादे मेरी खुद्दारी के अब खेलने लगे है,
चाँद लकीरे मेरे माथे पर तरक्की क्या पड़ी,
जो कल तक थे साथ मेरे, अब जलने लगे है।


दोस्ती रूह में उतरा हुआ इश्क़ है,
चाहे मुलाकाते कम हो लेकिन दिल की धड़कन बन कर साथ धड़कती है।


अटूट दोस्ती शायरी

अटूट दोस्ती शायरी

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्त के रूत जाने से डरते है।


आजकल वो मुझे मेरे नाम से बुलाने लगी है,
लगता है कोई बात बुरी लग गई है।


दूरियां जचती नहीं तो दूर जाते क्यों हो,
रिश्ते सँभालते नहीं तो बनाते क्यों हो।


कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हे आपके प्यार में फ़ना।


दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्ती शायरी दो लाइन

मुस्कराया करो इसलिए नहीं की आपके पास मुस्कुराने का कारन है,
इस लिए की किसी को रत्ती भर भी फरक नहीं पड़ता आपके आसुंओ से ।


आप मुझे संभाल संभाल कर रखा करो,
कुछ लोग मुझे आपसे चुराने पर तुले है ।।


प्यार तो हम भी किसी से करते थे,
पर बताने की कभी हिम्मत नहीं हुई,
एक दोस्ती नाम का रिश्ता था,
हमारे बिच, जिसपर प्यार जताने की कभी हिम्मत नहीं हुई।


वह कातिलों से क्या शिकायत करना,
जहाँ अपने ही साज़िश में शामिल हो।


दोस्त की मुस्कान शायरी

दोस्त की मुस्कान शायरी

मैं जब भी आपकी दुनिया से दूर जाऊंगा,
आपके गम लेके अपनी खुशिया दे जाऊंगा,
और जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
आपके आंसू के साथ बहार आ जाऊंगा ।


बताने के लिए तो पूरी दुनिया है मेरे पास,
पर जताने के लिए तू है सिर्फ मेरे पास।


इस मतलबी दुनिया में
बे मतलब सा इश्क़ है तुमसे ।


हमने तो उन्हें दोस्त समझा था,
लेकिन उन्होंने तो हमें अपनी ज़िन्दगी बना ली।


वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है,
जो शुरू ही दोस्ती से होती है।


अनजान दोस्ती शायरी

मेरी गलती पे मुझे डांटती तक नहीं,
दोस्त इतनी नाराजगी भी तो ठीक नहीं।


मन के चर्चे होंगे तेरे मेरे प्यार के,
जित ही लेंगे तुमको हम दिल हार के।


में ख़ुशी तलाश कर रहा था,
और मुझे मेरा यार मिल गया।


दोस्ती उन से करो जिसे निभानी आती हो,
उनसे नहीं जिसे दिखानी आती हो।


कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने,
हमारे साथ जो होता है बस अच्छा नहीं होता है।


सायरी दोस्त के लिए love

सच्चाई और शिद्दद से चाहने वाले यहाँ काम मिलते है,
और चालाकी से इस्तेमाल करने वाले ज़्यादा।


बेपनाह मोहब्बत की तलाश में इज़्ज़त तो गवाई,
और तनहा भी रह गए।


ना फिक्र औरो की ना शर्म खुद पर,
क्या उखाड़ लेंगे वो इतना मतलबी बनकर।


कहने को तो वो बस नाम के दोस्त है,
लेकिन उनके बारे में कुछ गलत बोलने के लिए,
जुबां साथ नहीं देती।


लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्ती भी मतलबी होने लगे है।


यह भी पड़े :-

Exit mobile version