Advertisements

Start your own Blog Now

कामयाबी पर शेर और शायरी

कामयाबी पर शेर और शायरी | Kamyabi ki shayari In Hindi

कामयाबी पर शेर और शायरी:- इंसान कामयाब उसके काम से नहीं बल्कि उसके व्यवहार से होता हे, इसीलिए अगर आपके पास दूसरे लोगो का साथ नहीं हे तो आप के पास पैसा होते हुए भी गरीब हे, लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं हे लेकिन आपके व्यवहार के कारण आप के जान पहचान वाले हर वक़्त आपकी मदद को अगर तैयार रहते हे तो आप एक कामयाब इंसान है,

एक कामयाब इंसान वो होता हे जो दूसरे लोगो को भी अपने साथ साथ आगे लेकर चले, और सबका विकास करे,

आज की इस पोस्ट में हम आप लोगो को कामयाबी पर शेर और शायरी | Kamyabi ki shayari in hindi | Kamyabi shayari 2 line | Kamyab status hindi | Kamyabi par status Images or wallpaper | Success Shayari | Motivational Shayari | हौसला पर शायरी | यह सब बताने वाले हे तो बने रहिये राहत इन्दोरी शायरी के साथ ।


कामयाबी पर शेर और शायरी


Kamyabi ki shayari In Hindi

Kamyabi ki shayari In Hindi
Kamyabi ki shayari In Hindi
Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

कोई चाहे कितना भी बड़ा हो, कामयाबी खुद से ही मिलती हे,
सागर चाहे कितना भी बड़ा हो, प्यास नदी के पानी से ही मिटती है।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

बस्ता उठा के काम करने चले कुछ बड़े, अपने छोटे कदमो को करने चले कुछ बड़े,
कामयाबी तो परिश्रम की धुल है जनाब, उस कामयाबी से करने चले अपने हर शोक पुरे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

ज़िन्दगी में कभी ख़ुशी कभी गम आते हे, लेकिन उससे भी मज़बूत मेरे इरादे हे,
ज़िन्दगी से जो लोग हार जाते हे, वो कभी कामयाब नहीं हो पाते हे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Kamyabi shayari 2 line

Kamyabi shayari 2 line
Kamyabi shayari 2 line
Advertisements

हर उस शख्स की ज़ुबान बंद करनी हे,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।

मुझसे जलने वालो, जरा एक बात सुनो,
अभी कामयाब देखना बाकि हे, कही मर मत जाना।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

सफलता यूँ ही नहीं मिलती लेनी पड़ती हे,
मेहनत के आगे झुकना और लोगो से लड़ना पड़ता हे,
यूँ बैठे रहोगे तो नाकामयाबी ही हाथ आएगी,
कामयाबी पानी हे तो उठना भी पड़ता हे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Kamyab status hindi

Kamyab status hindi

Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

प्रयास ही वह पहली सीढ़ी से कामयाबी की,
ज़िन्दगी में कामयाब होना हे तो प्रयास करते रहे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

मैं तनो की आवाज़ को तालियों के शोर में बदल दूंगा,
ज़रा मुझे कामयाब तो होने दो।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

कामयाबी चाहते हो तो मौका देने वाले को कभी धोखा,
और धोखा देने वाले को कभी मौका न देना।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Kamyabi par status Images or wallpaper

लोग सफल व्यक्ति के सफलता को देखकर हैरत में पद जाते हे,
लेकिन कभी उसके संघर्ष को जान कर कुछ सीखना नहीं चाहते।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Kamyabi par status Images or wallpaper

आज हम कामयाब हुए है तो उन्हें भी हमसे सच्चा प्यार हो गया।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

कामयाबी हाथो की लकीरो में नहीं माथे के पसीने में होती हे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

कामयाबी लिखी हे किस्मत में तो बस मंजिल की तरफ बढ़ते रहिये,
फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप पेदल चल रहे हे या कर से,

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Success Shayari In Hindi

वो सब लोग लोट आयंगे तुम एक बार कामयाब तो हो जाओ।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Success Shayari In Hindi
Success Shayari In Hindi
Advertisements

कामयाबी का शोर मच जायगा,
तू मेहनत ख़ामोशी से कर।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

ऊंचाइयों के देख कर हैरान है बहोत लोग,
पर किसी ने मेरे पेरो के छाले नहीं देखे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Motivational Shayari

आप यह नहीं कह सकते की आपके पास समय नहीं है,
क्योकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है,
जितना कामयाब और सफल लोगो को मिलता हे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

उस कामयाबी का क्या मतलब,
की शिखर से कोई अपना नज़र ही न आये।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Motivational Shayari

यदि आप अपने परिणाम बदलना चाहते हे तो,
आपको पहले अपनी सोच बदलनी होगी।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

किसी ने कहा किसी से नहीं जलते,
तुम कामयाब हो कर तो देखो।।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

हौसला पर शायरी

जो हस्ते हे हम पर वो हस्ते ही रह जायँगे,
उहंने इतनी कामयाबी पायंगे की वो देखते ही रह जायँगे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हे
जो उन्हें खटकने की ताकत रखते हे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

हौसला पर शायरी

होकर नाकाम फिर भी मुस्कुरा रहा हु,
हो जाऊंगा कामयाब, खुद को समझा रहा हु।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Kamyabi par status

अपनी ज़िन्दगी में वो ही इंसान कामयाब हे,
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मानना आता हो।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

अगर बाज बनना हे तो कबूतर का साथ छोड़ना होगा,
अगर ज़िन्दगी में कुछ हासिल करना हे तो घोड़े की तरह दौड़ना होगा।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

जब सबके दिल जीतना जान जाओगी तब,
पहचान अपने आप बन जायगी।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

कामयाबी पर शेर और शायरी

लोग कामयाबी के पीछे भागते हे,
और कामयाबी मेहनत के पीछे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

अगर कुछ पाना हे तो आगे भड़ते चलो,
क्योकि रस्ते तो अपने आप बनते चले जायँगे।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

कामयाबी पर शेर और शायरी
कामयाबी पर शेर और शायरी

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स ला जवाब होता।


यह भी पड़े :-

तो दोस्तों यह थी हमारे आज की कामयाबी पर शेर और शायरी तो अगर आपको यह Shayari Wallpapers पसंद आई तो इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अपने Whatsapp Status भी जरूर लगाए।

4 comments

Comments are closed.