कुछ कर दिखाने की शायरी | प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी | जिम्मेदारी पर शायरी

कुछ कर दिखाने की शायरी | सफलता और संघर्ष की शायरी | मोटिवेशनल पंक्तियाँ | मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज | प्रेणादायक शायरी इन हिंदी | छात्रों के लिए मोटिवेशनल शायरी | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी | हार स्वीकार शायरी | मोटिवेशन शायरी इन इंग्लिश |

कुछ कर दिखाने की शायरी

कुछ कर दिखाने की शायरी

अगर कुछ चाहो और वो ना मिले,
तो समझ लेना की
कुछ बहोत अच्छा लिखा है आपकी तक़दीर में।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

चलो मान जाते है आज अपनों का कहना,
कर लेते है कुछ अधूरा काम अपना,
कर देते है हर किसी के सपने पुरे,
अपनी ख़ुशी का इंतज़ार थोड़ी है करना।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

कुछ कर गुज़ारना है
तभी यह ज़िन्दगी कट पाएगी।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

सफलता और संघर्ष की शायरी

सफलता और संघर्ष की शायरी

यह दिल उड़ने की ख्वाहिश रखता है,
कुछ कर दिखाने का हौसला रखता है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

कामयाबी हाथो की लकीरों में नहीं,
माथे के पसीने में होती है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

बहुत अकेला महसूस होता है,
मुझे यहाँ, पता नहीं कब मेरी सारी
खुशियां मेरे पास होगी ।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मोटिवेशनल पंक्तियाँ

मोटिवेशनल पंक्तियाँ

तू रख यक़ीन तेरे इरादों पर,
तेरी हार तेरे होंसलों से बड़ी नहीं होगी।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

दुनिया की सुनी नहीं बस कुछ करने की ठान ली,
विश्वास के लायक जब मिला नहीं कोई तो,
कलम और कागज़ को जिस्म और शायरी को रूह मान ली।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

सफलता का रास्ता मुश्किल है पर ना मुमकिन नहीं,
जब तक आप हार ना मानो, लगे रहो दर्द सहो,
कुछ करके दिखाओ लोगो को,
और एक चैंपियन बनो।

मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज

ज़िन्दगी में जीत उस की नहीं होती,
जो तेज़ होता है, चालक होता है, ताकतवर होता है,
जीत उसी की होती है जो अपने ऊपर विश्वास करता है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

बड़ी अजीब बात है ना साहेब,
एक बच्चा खिलोने बेच कर खुश है,
दूसरा खरीद कर।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

कोई कितना भी बोले, अपने आप को शांत रखे, क्योकि,
धुप कितनी भी तेज़ हो, समुद्र नहीं सूखा सकती है,

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मैं ज़िन्दगी को अपना मैदान और मुसीबतो को अपना कोच रखता हूँ,
और ये शोक वाले जरा दूर ही रहे मुझसे, क्योकि में ब्रांडेड चीजे नहीं
ब्रांडेड सोच रखता हूँ।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

कुछ कर दिखाने की शायरी

 छात्रों के लिए मोटिवेशनल शायरी |

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी भी ना करना,
पहले भी कई तुफानो का रुख मोड़ चूका हूँ।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

लोट कर आने का तेरा कोई इरादा नहीं,
मैं तुझ तक पहुँच जाऊ अब ऐसा कुछ करके दिखाना है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

कहने को ज़िन्दगी पड़ी है,
पहले काम कर प्यारे,
आसमान के एक टुकड़े को
अपने नाम कर प्यारे।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

क्यों धुंडु में किसी को अपनी ज़िन्दगी में लेन के लिए,
क्यों ना कुछ ऐसा कर दूँ,
की वो तरस जाये मुझे अपनी ज़िन्दगी में पाने के लिए।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

प्रेणादायक शायरी इन हिंदी

कुछ कर दिखाने की शायरी

ये क्या मोहब्बत के पीछे मरते हो,
तुम्हे तो ज़िन्दगी में कुछ कर के दिखाना है,
जल रही होगी जब तुम्हारी कामयाबी देख कर,
तो तुम्हे उसे थोड़ा और जलना है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मंजिले भी ज़िद्दी है, रास्ते भी ज़िद्दी है,
कल फिर कोशिश करेंगे,
हमारे हौसले भी ज़िद्दी है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

वो तो ज़िद्द पकड़ी है की कुछ कर गुज़ारना है,
वार्ना यूँ ही हम इन रास्तो से शिकवा नहीं करते,
डरते है कही सपने अधूरे ना रह जाये,
वार्ना अपनी धुन में रहने वाले कहाँ किसी की सुना करते।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

छात्रों के लिए मोटिवेशनल शायरी

छात्रों के लिए मोटिवेशनल शायरी

जिस किसी ने ठुकराया आपको, क्यों उसको याद करे,
अभी तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है, चलो एक नई शुरुआत करे।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

ज़िंदा हूँ अभी, गुज़रा नहीं हूँ मैं,
कुछ करने अभी मैदान में उतरा नहीं हूँ मैं,
जिस दिन उतरूंगा कुछ करके दिखाऊंगा, और जिस दिन गुजरूंगा,
उस दिन सबको याद आऊंगा।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

जब मेहनत और किस्मत के रंग मिलते है,
तब कामयाबी की खूबसूरत तस्वीर बनती है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

जो लोग खुद से रोज़ जंग लड़ा करते है,
यक़ीनन हासिल वो जीवन कुछ बड़ा करते है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मैं बस इतना सफल होना चाहता हूँ,
की मुझे अपना परिचय खुद नहीं देना पड़े।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

कुछ कर दिखाने की शायरी | सफलता और संघर्ष की शायरी | मोटिवेशनल पंक्तियाँ | मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज | प्रेणादायक शायरी इन हिंदी | छात्रों के लिए मोटिवेशनल शायरी | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी | हार स्वीकार शायरी | मोटिवेशन शायरी इन इंग्लिश |

यह भी पड़े :- 

Exit mobile version