For English Quotes Visit our New site: Fealon.us
आज की इस पोस्ट में हम आपको खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी देने वाले है। वो कहते है न की सुबह अच्छी तो पूरा दिन अच्छा तो बस अपनी और अपने चाहने वालो की सुबह को खूबसूरत बनाये इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी उनको सेंड करके।
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में
- निकलता है सूरज हर रोज़ ये बताने के लिए,
की अब उठ भी जाओ, बहुत कुछ है इस दुनिया को कर
दिखने के लिए।
- ना राज है ज़िन्दगी,
ना नाराज़ है ज़िन्दगी,
बस जो है वो आज है ज़िन्दगी।
- मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
हम बस गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हुआ हो।।
।। गुड़ मॉर्निंग ।।
♦ khubsurat good morning Shayari ♦
- ज़िन्दगी एक सफर है इसे ख़ुशी से तय करो,
मानो तो मौज है, वर्ना समस्या तो हर रोज़ है।
- हम छाए पि कर कुल्हड़ नहीं तोड़ पाते,
दिल तो खेर बहुत दूर की बात है।
- कभी हस्ती है तो कभी हसाती है,
कभी रोती है तो कभी रुलाती है,
यह सुबह ही तो है, दोस्तों,
जो हमें जीना सिखाती है।
♦ खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी ♦
- दोस्तों ये ना पूछना की ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,
क्योकि शिकायत तो उन्हें भी है, जिन्हे ज़िन्दगी सब कुछ देती है।
- ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव का आना बहुत ज़रूरी है,
क्योकि ECG में सीधी लाइन के आने का मतलब मोत ही होती है।
- जीना है अगर तो जियो बड़ी शान से,
जो भी कहना है कहिये बड़े अभिमान से,
बस याद रखिये दिल किसी का ना दुखाइए,
बाकी करना क्या है जी खोल के मुस्कुराइए।
♦ गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी डाउनलोड ♦
- अभी आशा की किरण ज़िंदा है,
अभी कुछ ख्वाब उम्दा है।
- किसी दूसरे की बुनियाद पर शीशे का महल बनाने से बेहतर है,
की अपनी बुनियाद पर मिटटी का महल बना ले।
- दो चार नहीं मुझे बस एक शख्स दिखा दो,
जो शख्स भहर से भी अंदर की तरह हो।
♦ प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी ♦
- दुनिया में हर मनुष्ये अपनी योग्यता के अनुसार चमकता है,
इच्छानुसार नहीं।।
- अब वो होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जायगा
- चल पड़ो अपनी ही राहो पर,
कही है खुशियों का बसेरा,
सूरज भी तो यही ही सिखाता है,
जब भी जागो तब ही है सवेरा।
♦ सुबह की खूबसूरत शायरी ♦
- कभी मॉर्निंग वाक पर भी निकला करो यारो,
कुछ प्रेम कहानियों की शुरुआत रास्तो से भी होती है।
- मुझे इंतज़ार है ज़िन्दगी के आखरी पन्ने का,
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है।
- बड़े सुकून से वो रहते है हमारे बिना,
जैसे किसी बड़ी उलझन से छुटकारा मिल गया हो।
♦ बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी ♦
- तुम हसो तो दिन निकले, चुप रहो तो राते है,
किस का गम कहा का गम, सब फ़िज़ूल की बाते है
- जब मोहब्बत बेहिसाब हो जाये,
तो समझ जाना वो किस्मत में नहीं।
यह भी पड़े :-
1 thought on “खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी | Good Morning Shayari”
Comments are closed.