Ghamandi logo ke liye shayari : दोस्तों ज़िन्दगी में कई ऐसे मोड़ आते हे जहाँ पर हमें अलग अलग तरह के लोग मिलते हे कुछ अच्छे तो कुछ घमंडी भी होते हे, तो आज हम उन्ही घमंडी लोगो के लिए शायरी लेकर आया हु, इन शायरियो की मदद से आप उन घमंडी लोगो के लिए स्टेटस लगा सकते हे और उन्हें उनकी औकात दिखा सकते है।
आज हम इस पोस्ट में घमंडी लोगो के लिए शायरी, कोट्स, और इमेज स्टेटस, लेकर आये है। इस पोस्ट में हम आपको इन टॉपिक्स पर शायरी देने वाले हे, :- घमंड शायरी, ( Ghamand Shayari ) घमंडी कोट्स ( Ghamandi Quotes ), दौलत का घमंड शायरी ( Daulat Ka Ghamand Shayari ), घमंड तोड़ने वाली शायरी फोटो ( Ghamand Todne Wali Shayari ), गुरुर शायरी ( Gurur Shayari ) , Ghamand par thaught, ahankar shayari, ghamandi logo ke liye shayari in hindi .
घमंडी लोगो के लिए शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
मत कर हुस्न पर इतना घमंड एक दिन यह भी दफन हो जायगा,
कोई अपने साथ कुछ नहीं लेके जायगा, सब धरा का धरा रह जायगा।
घमंड था मुझे बहोत की तुम सिर्फ मेरे हो,
लेकिन अच्छा हुआ की तुमने मेरा घमंड तोड़ दिया।
∘₊✧──────✧₊∘
मत गुरुर कर अपनी खूबसूरती पर
हमने बाजारों में खूबसूरत चीजों की बोलिया लगते देखा हे।।
∘₊✧──────✧₊∘
हर एक इंसान इस घमंड में जी रहा हे की,
उसे किसी चीज़ का घमंड नहीं।
∘₊✧──────✧₊∘
Ghamandi logo ke liye shayari
घमंड की बात ना ही करे तो बेहतर हे,
घमंड तो हम में भी बहोत हे,
मगर हमारे संसार हमें झुका सकते हे,
पर किसी की अकड़ अगर बड़ जाये तो झुकना हमें
भी पसंद नहीं।
∘₊✧──────✧₊∘
जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनगी घमंड हे उन्हें ज्ञान केसा।।
∘₊✧──────✧₊∘
घमंड किसी का नहीं रहा, टूटने से पहले,
गुल्लक को भी यही लगता था की सरे पैसे उसके हे।
∘₊✧──────✧₊∘
मुझे गम न होता अगर तुम ख़ामोशी से रिश्ता तोड़ जाते,
तुमने तो मुझे ही भरी महफ़िल में बेवफा बता दिया।
∘₊✧──────✧₊∘
घमंड शायरी
में हर उस पल टूट के बिखर जाती हु,
तेरा यू बिछड़ जाना फिर तेरा यु मुझे भुला देना।।
∘₊✧──────✧₊∘
ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी हे,
जीने के लिए अरमान जरुरी हे,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चेहरे पे मुस्कान जरुरी हे।
∘₊✧──────✧₊∘
कितना हे गम इ फ़िराक मुझे, आज वो आजमाइश करने चले हे,
मेरी रूहानी मोहब्बत की आज वो नुमाइश नरने चले हे।
∘₊✧──────✧₊∘
जब तक न लगे सुंदरता की ठोकर,
हर किसी को अपने पे नाज़ होता है।
∘₊✧──────✧₊∘
Ghamand shayari in hindi
यह मत पूछ देने को मेरे पास हे क्या,
मैं पूरी दुनिया को खामोशिया बाँट सकता हूँ।
∘₊✧──────✧₊∘
इतना घमंड मत किया कर किसी पर,
दिन तो हर किसी का आता हे,
आज तेरा दिन था तो क्या हुआ,
अगला दिन मेरा भी आएगा।
∘₊✧──────✧₊∘
दुनिया का अंदाज़ हमारे अंदाज़ के आगे कुछ भी नहीं,
हमारे चलने से भी लोग साँसे छोड़ दिया करते हे।
∘₊✧──────✧₊∘
हम ज़िंदा रहे या नहीं रहे,
एक बात का ख्याल रखना,
खौफ दुश्मन में हमेशा रहेगा,
और चर्चा बद्तमीज़ की कभी होने नहीं वाली।
∘₊✧──────✧₊∘
घमंड तोड़ने वाली शायरी फोटो
किस बात पर हम सब इतने घमंडी इतने अभिमानी हे।
बनकर मिट जाने की हम सब, एक छोटी सी कहानी हे।।
∘₊✧──────✧₊∘
कहानी छोटी नहीं थी बस
तुम्हे पन्ने पलटने की जल्दी थी।।
∘₊✧──────✧₊∘
घमंडी नहीं हूँ में,
बस जहा दिल न करे वह बात करने की आदत नहीं है मेरी।
∘₊✧──────✧₊∘
आज तक न किसी के आगे झुकी हूँ, न झुकना पसंद करती हूँ,
मई झुकती बस उनके सामने हूँ, जिन्हे कभी खोना नहीं चाहती।
∘₊✧──────✧₊∘
गुरुर शायरी
हां हूँ में घमंडी, क्योंकि मुझे गलत
लोगो की हाँ में हां मिलाना नहीं आता।
∘₊✧──────✧₊∘
अगर घमंड हो रुतबे का,
तो आजा दहशत से रूबरू करा दू।
∘₊✧──────✧₊∘
अच्छे लोग घमंडी या मतलबी नहीं होते,
बस वो वह रहना पसंद नहीं करते,
जहा लोगो की बकवास ख़तम नहीं होती।
∘₊✧──────✧₊∘
ज़िन्दगी में दो लोगो से हमेशा दूर रहना,
एक बिजी और दूसरा घमंडी,
बिजी अपनी मर्जी से बात करेगा,
और घमंडी अपने मतलब से।।
∘₊✧──────✧₊∘
ghamandi logo liye shayari
घमंडी आदमी किसी को गले नहीं लगाता हे,
हर एक को अपने से दूर भगाता हे,
जब कोई उसको घमंड की नींद से जगाता हे,
तब उसको समझ में आता हे,
फिर वो बहुत पछताता हे,
और अपनों को गले लगाता हे।
∘₊✧──────✧₊∘
तेरा घमंड ही तुझको हराएगा,
मैं क्या ये तो तुझे वक़्त ही बताएगा।
∘₊✧──────✧₊∘
हमारी औकात,,?
बेटे पुरे के पुरे बिक जाओगे।
∘₊✧──────✧₊∘
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की कुछ घमंडी लोगो के लिए शायरी अगर आप को पसंद आये तो इसे अपने स्टेटस पे लगा कर
यह भी पड़े :-
Nys
Very Nice
इतना घमंड मत किया कर किसी पर,
दिन तो हर किसी का आता हे,
आज तेरा दिन था तो क्या हुआ,
अगला दिन मेरा भी आएगा।
∘₊✧──────✧₊∘