Advertisements

Start your own Blog Now

दिल को चुभ जाने वाली शायरी.png

ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी की हिंदी में फोटो | Zindagi Shayari

ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी की हिंदी में फोटो | Zindagi shayari 2 lines | hasrate zindagi shayari in hindi | akeli zindagi shayari | meri zindagi shayari | मेरी ज़िन्दगी शायरी | ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन | उलझन ज़िन्दगी शायरी | ज़िन्दगी शायरी दर्द भरी | ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी की हिंदी में फोटो

ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी की हिंदी में फोटो

ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी की हिंदी में फोटो

Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

ज़िन्दगी एक हसीं झूठ है,
इसे सच में जीने की कोशिश मत कर।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

Zindagi shayari 2 lines

गम का पर्दा लगाया हुआ है ऐ ज़िन्दगी हमने
मुस्कान पे अपनी, लोगो को शिकायत है की हम हस्ते बहोत है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

रूह तक ज़िंदा लाश है मेरी,
आज सुकून को कब्र पर छोड़ आयी हूँ,
फूल क्या बरसाती मैं, कब्र पर जाके,
कुछ गलत फ़हमियों की मिटटी चढ़ा कर आया हूँ।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

hasrate zindagi shayari in hindi

Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

तेरे लिए ऐ ज़िन्दगी मेने पीछे मुड़ना छोड़ दिया है,
आते जाते लोगो से भी मुँह मोड़ लिया है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

Zindagi shayari 2 lines

दहशत सी होने लगी है इस सफर से अब,
ए ज़िन्दगी कही तो पहुंचा दे ख़त्म होने से पहले।
Zindagi shayari 2 lines

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

ज़िन्दगी तेरे लिए, बेवजह ही उलझनों में उलझना आ गया,
नसीब तेरे लिए जो ना चाहा उसमे भी खुश रहना आ गया,
मौत तुझे पाने के लिए, मुझे सच्ची मोहब्बत करना आ गया।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

hasrate zindagi shayari in hindi

ज़िन्दगी तेरे लिए बना रहे है
इंसानी जज़्बा, ना जाने इस सफर में कब रात हो जाए।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

ए ज़िन्दगी सुन,
ना जाने कितने गम अंदर दफना रखे है मेने,
सिर्फ तुझे जीने के लिए, हौसले बरक़रार रखे है मेने।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

यह दुनिया बड़ी ज़ालिम है दोस्त,
दर्द पे हस्ती है।

अक्ल पे उनकी आता है मुझको तरस,
जो चलती हुई सांसो को ज़िन्दगी कहते है।
hasrate zindagi shayari in hindi

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

ज़िन्दगी पर दर्द भरी शायरी की हिंदी में फोटो

जो गुजारी ना जा सकीय हमसे,
कम्बख्त उसकी ज़िन्दगी के हम तलबगार हुए।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मेरी हर गलती को ख़ामोशी में लपेटकर,
तुम जो देती हो मुस्कुरा,
सच बताना ए ज़िन्दगी, फिर किसी
तूफान का षड्यंत्र रच रही हो ना।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मैं इश्क़ तेरा पा लूँ,
चाहे ज़िन्दगी मेरी मिट जाये,
मैं नाराज़गी ही छोड़ दूँ,
जो मानना तू सीख जाये।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

भाग दौड़ में पद दफ्तर ने ज़हर बन, हमारी ज़िन्दगी ही खा ली,
कैसे बताये उनसे पल भर मिल, फिर हमने ज़िन्दगी जी ली है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

मैंने पूछा खुदा से,
ज़िन्दगी क्यों दी पहाड़ सी,
वो हंस के बोला,
तूने हाथों की लकीरो से ही क्यों छेड़छाड़ की।
akeli zindagi shayari

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

तुम दर्द मेरा क्या जानो,
तुम्हे तो बस एक पागल दीखता है साहब,
कभी रो रो के आँखे सूजी है,
कभी हंस हंस के पेट दुखता है।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

इस ज़िन्दगी की दौड़ में सब रिश्ते बिखर गए,
कुछ घर से दूर कुछ अपनों से दूर निकल गए,
मैं ठहरा ही था राह में, इस साथी की तलाश में,
मुझसे जितने की दौड़ में सब आगे निकल गए।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

चलो ज़िन्दगी को और खूबसूरत बनाये,
एक दूसरे को अपनी ज़रूरत बनाये,
वक़्त नहीं मिलता है मोहब्बत के लिए,
इश्क़ को ही इश्क़ का मुहरत बनाये।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

खोने को कुछ नहीं रहा, और पाने को कुछ नहीं रहा,
याद आने को भी तू ही है,
और तेरे सिवा भुलाने को भी तू ही है।
meri zindagi shayari

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

न कहना अब की ज़िन्दगी कट रही है,
वो तो भड़ती जा रही है, हम कट रहे है।!

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

रातों में कुछ देर खुले आसमान के निचे बैठा करो,
पूरी ज़िन्दगी समझ आ जायगी कभी सोचा करो।

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

यह भी पड़े :-

  1. Dear Zindagi Quotes in Hinglish
  2. किसी के लिए कितना भी करो शायरी
  3. गहरी सोच पर शायरी हिंदी में
  4. Sukoon Shayari In Hindi 

3 comments

Comments are closed.