Advertisements

Start your own Blog Now

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

दर्दनाक हिंदी शायरी || सीने में दर्द शायरी हिंदी में ||

दर्दनाक हिंदी शायरी, गम भरी शायरी, आर०जे सदफ दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, अपना दर्द शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, दर्द शायरी फोटो, जख्म दर्द शायरी, दर्द शायरी हिंदी, दुख भरी शायरी, मोहब्बत की गम भरी शायरी, सीने में दर्द शायरी, शायरी दर्द भरी, गुलज़ार दर्द शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, दर्द शायरी लव 2020, दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी, गम की शायरी, दर्द भरी शायरी फोटो, इश्क दर्द शायरी, दर्द में मुस्कराने शायरी, गम शायरी, दर्द दोस्ती शायरी


दर्दनाक हिंदी शायरी | Dardnak hindi shayari


दर्दनाक हिंदी शायरी

Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

हाकिम ए इश्क़ ने दर्द का क्या इलाज बताया,
निकाल दू उसे ख्वाबो से कम्बख्त ने केसा परहेज बताया हे।


करा लूँ में अपने हर दर्द का इलाज,
जो डॉक्टर तुम मेरी हो जाओ तो।


वो नहीं आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे है,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।


नफरत वहीँ से पैदा होती है जहा से मोहब्बत होती है,
कभी तुझ से मोहब्बत थी इसलिए हम आज तुझसे नफरत करते है।


अजीब कश्मकश है दिल और ज़हन की हर रात,
ना जाने क्यों इन आँखों को रोना होता है,
ठीक उसी वक़्त जब मुझे सोना होता है।


आर०जे सदफ दर्द भरी शायरी

सीने में दर्द शायरी हिंदी में

आंसू तन्हाई में निकलते है,
झूठी हंसी के लिए तो महफिले बहुत है।


आज हम है कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने,
तब शायद आपकी आँखों से भी बरसते होंगी।
दर्दनाक हिंदी शायरी


रहम करदे मुझ पे ऐ मोला मेरे,
मुझे बस इतना बता दे क्या कसूर है मेरा,
सबके लिए दिल में जगह रखी मेने,
क्या बस यही गुनाह है मेरा।


क्या खता रही थी मेरी तुम मुझे बता तो देते,
उस जुर्म की तुम मुझे कुछ सजा तो देते,
फैसला तो कर लिए किसी और के होने का,
इस दर्द ऐ दिल की पहले कुछ दवा तो देते।


दुनिया अच्छी है बस
लोग मतलबी है।


दिल में दर्द होता है तो आंसू निकलते है,
पर उन आंसुओ के साथ दर्द ना निकले तो।


प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

बीते कुछ दिनों में इतना टूट गया हूँ मैं,
मानो कांच के टुकड़ो के साथ टूट गया हूँ मैं।


वक़्त के साथ दर्द सहने की आदत हो गई मुझे,
लोगो ने समझ लिया हम फिर मुस्कुराने लगे।


आँखों में नमी जुबां पर शोर आ रहा है,
गुस्सा हो या… या किसी और का दर सता रहा है।


वहां में जी रहा था में,
पर अब हक़ीक़त में जीना चाहता हु।


राहत इस बात की भी है की मोहब्बत में हमेशा हमें,
तकलीफ मिली है कभी हमें तकलीफ दी नहीं।


भरोसा था तुम पर खुद से भी ज़्यादा,
फिर भी हर साये से डरता रहा,
कोई छीन ली ना तुझे मुझसे कभी
बस इस ख्याल से ही यह दिल डरता रहा।


जिंदगी की दर्द भरी शायरी

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

अब बस भी करो मुझे तलाशना बंद करो,
जो दिल में नहीं होते, उन्हें तलाशना बेकार है।


यह जो सच्चाई है हम खुद को संभल लेते है,
दर्द आते है हम तक, और हम है कर ताल देते है।


यह जो में नाराज़ रहे फिरता था ना,
जल्द जान गया की उससे फ़र्क़ नहीं पड़ता।


अधूरी कहानी पर खामोश लबो का पहरा है,
चोंट ज़रा रूह की है, इसलिए दर्द ज़रा गहरा है।


दर्द अये हाय…!
बड़ा ही खूबसूरत लफ्ज़ है,
जो ज़िन्दगी किसी को देती नहीं,
और अगर दे भी दे तो किसी से फिर
वापस लेती नहीं।


दिल पर कुछ ज़ख़्म ऐसे मिले की
फूलों पर भी सोया ना गया,
दिल तो जल कर राख हो गया,
और आँखों से भी रोया ना गया।


सीने में दर्द शायरी

Dard bhari shayari in hindi

हमने उन्हें दर्द में कन्धा क्या दिया साहब,
वो हमसे हमारी सारी खुशियां ही ले गए।


सब पूछेंगे क्या जीत गए,
जो हार गए उसकी बात कौन करेगा,
सब पूछेंगे आज क्या मुकाम है तुम्हारा,
पाँव के छले की बात कौन करेगा।


तेरे रोने से उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज़्यादा हों
वो अक्सर बेदर्द हुआ करते है।


ना जाने कब तक का साथ है तेरा और मेरा,
बस निभाए चले जा रहे है,
पता नहीं तू मेरा होगा या नहीं,
बस दिल को समझाए जा रहे है।


आओ वफ़ा सीख लो हमसे,
किसी ना किसी से तो निभानी पड़ेगी।


एक दिल का दर्द है जो रहा ज़िन्दगी के साथ,
एक दिल का चेन था, जो हमेशा ढूंढ़ते रहे।


मुझे नशा है तुम्हे याद करने का
और यह नशा में सरे आम करता हूँ।


यह भी पड़े :