Advertisements

Start your own Blog Now

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई | Dard Bhari Shayari

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई -> जब हमें कोई छोड़ कर चला जाता है तो बहुत दिल में एक अजीब सी घुटन होती है, रातो की नींद कहीं गायब सी हो जाती है, दिन में किसी भी काम में मैं नहीं लगता, ना खाना खाने में ध्यान होता है ना ही घर की या अपने किसी काम में, यही होता है जब कोई हमारा दिल तोड़ जाता है।

आज की इस पोस्ट में Rahat Indori Shayari आपके लिए लेकर आये है हिंदी में लिखी हुई दर्द भरी शायरी। जिसे पड़ कर आप एक बार जरूर से रो देंगे।

दिल टूटने का दर्द ऐसा होता है जैसे मनो हमसे हमारा सब कुछ छीन लिया गया हो। हमारे पास कुछ बचा ही ना हो। एक पल के लिए ऐसा लगता है की इस दुनिया में हम आखिर किस लिए ज़िंदा है। लेकिन फिर धीरे धीरे हालत बदलते है और हमें ज़िन्दगी एक नए मोड़ में ले जाती है। और फिर से एक नै ज़िन्दगी की शुरुआत होती है।

अगर आप अपना दर्द भुलाना चाहते है तो आप को यह शायरी पड़नी चाहिए।

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई | दर्द भरी शायरी फोटो डाउनलोड | दर्द भरी शायरी फोटो | दर्द भरी शायरी इमेजेज | बेवफा दर्द भरी शायरी | दर्द भरी न्यू शायरी | दर्द भरी शायरी 2021 | दर्द भरी शायरी वॉलपेपर |

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई

Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

 

  • लिख लोगे हमसे अच्छा
    मगर वो दर्द कहा से लाओगे
    दिल तोड़ोगे किसी का?
    या फिर खुद ही टूट जाओगे।

 

  • मुझे हँसाने वाला मुझे रुला कर चला गया
    में समझ नहीं रही उसे, यह समझा कर चला गया।

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई

  • मेरी हर बात को सही मानने वाला
    आज मुझे ही गलत ठहरा कर चला गया।

 

  • दर्द को दर्द होने लगा, दर्द अपने जख्म धोने लगा,
    दर्द को पाकर हम नहीं रोये, लेकिन दर्द हमें पाकर रोने लगा।

दर्द भरी शायरी फोटो डाउनलोड

Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

  • दिल के कोने में तेरा किस्सा बाकी है,
    दर्द का एक हिस्सा अभी बाकी है,
    होता नहीं एहसास किसी को मेरा खालीपन,
    क्योकि उस खालीपन में कोई अपना आना बाकी है।

 

  • जिन पर खुद से ज्यादा भरोसा हो ना,
    वो हमारे जज़्बात के साथ खेल जाते है,
    आप गेरो की बात करते है जनाब,
    यहाँ अपने ही दिलों को तोड़ जाते है।

अपना दर्द शायरी

  • उनमे और हम्मे कुछ ज़्यादा फ़र्क़ नहीं था,
    हम उनके लिए एक खाने थे, और वो हमारे लिए,
    हमारी ज़िन्दगी।
    तो फिर शिकायत किसी,
    हम कहानी थे और खाने को तो जल्दी ख़त्म होना ही था।

दर्द भरी शायरी फोटो डाउनलोड

  • तुम कह कर देखते तेरे साथ हम चले आते,
    कितनी भी मुश्किल क्यों ना होती,
    हम तेरे हर दर्द को भी अपनाते।

 

  • हमारी ज़िन्दगी में गम का क्या हिसाब नापेंगे जनाब,
    हमने तो दुसरो के हिस्से के आंसू भी अपनी आँखों से बहाये है।

 

  • थक चूका हु छुपाते छुपाते जो है उनका नाम मेरे सीने में
    करता हु आज सरेआम एलान, की धड़कती है आज भी धड़कन उनके ही नाम से

 

  • वो तो कहने के लिए मुझे एकांत पसंद है,
    असल में तो मुझे तन्हाइयों में कैद कर रखा है,
    महफ़िल में तो हम अक्सर मुस्कुराया करते है,
    असल में तो बस किस्मत में आंसू ही लिखा है।

सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोड

दर्द भरी शायरी इमेजेज

  • तेरी तस्वीर देख कर ही तो जी रहा हु आज भी,
    वार्ना टूट तो उसी दिन गया था, जब इन्ही हाथो से तुमने
    किसी को सौंप दिया था।

 

  • क्या है इस दिल में कैसे बताऊ उसे,
    वो तो कभी समझता ही नहीं,
    अब क्या क्या कहु उसे जब वो,
    सब कुछ देख कर भी कुछ पूछता नहीं।

 

  • एक हद्द तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश हो जाता है,
    और फिर ना किसी से शिकायत करता है और ना किसी से
    कोई उम्मीद रखता है।

 

  • तेरे झूठे प्यार को भुला दिया मेने,
    यादों के डर से, दर्द ही बाकी है बोल क्या करे उसे।

दर्द भरे शायरी हिंदी में

  • ढूंढ तो लेते तुमको तुम इतने दूर भी नहीं थे,
    पर क्या करे तुम तो आना ही नहीं चाहते थे।

 

  • तुम्हे अपना बनाना चाहता था
    पर तब तक तुम किसी और को हो चुके थे।

दर्द भरे शायरी हिंदी में

  • भुला के मुझको अगर तू है सलामत,
    तो भुला के तुझको मुझे भी संभालना आता है,
    नहीं है मेरी फितरत में ये आदत भरना,
    तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है।

 

  • वह भी ना बहुत अजीब है हमसे हमारी ख़ुशी की चाहत,
    कर रहे है, और हमसे दूर जाने की की बात कर रहे है।

 

  • आ देख ले मेरे हाथ की लकीरों में अपना नाम,
    जख्मो के निचे बड़ी देर से छुपा कर रखा है।

 

  • जख्म कुछ ऐसे मिले आंसू यह बहते रहे,
    वफ़ा खुद ना हुई उनसे, और बेवफा हमें कहते रहे।

 

  • आज मुझे सबके सामने बेजुबान बनना पड़ा,
    ना चाहते हुए भी ऐसा काम करना पड़ा,
    जब लिया गया तेरा नाम मेरे घर में,
    ना चाहते हुए भी तेरे नाम से अनजान बनना पड़ा।

 

  • इक तू ही बदल गई बाकि सब यार पुराने है,
    नशे अपनी मर्जी से नहीं करते हम,
    बस तेरे दिए हुए दर्द ही भुलाने है।

 

  • हर मासूम की मुस्कराहट के पीछे,
    बहुत ही दर्द भरी कहानी होती है।

Related:

  1. दिल को चुभ जाने वाली शायरी
  2. दिल को दुखाने वाली शायरी
  3. दिल को हिला देने वाली शायरी
  4. पति पत्नी के झगडे की शायरी 

2 comments

Comments are closed.