Advertisements

Start your own Blog Now

दोस्ती की तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में

दोस्ती की तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में। अटूट दोस्ती शायरी

दोस्ती की तारीफ शायरी हिंदी में :-  हेलो दोस्तों कैसे हो आज में आप आप सभी के लिए शायरी लेकर आया हु यानी की दोस्ती की तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में। दोस्ती क्या होती है यह हम इस पोस्ट में आपको शायरी के माध्यम से बतायंगे और क्यों दोस्ती दुनिया में खून के रिश्ते से भी ज्यादा अहमियत रखती है यह भी आपको इसी पोस्ट में शायरी के माध्यम से पता चल जायगा।

इस पोस्ट में हम कुछ:- Dosti Attitude Shayari, sad dosti shayari, dosti shayari 2 lines, funny dosti shayari, beatuiful dosti shayari, teri meri dosti shayari hindi me, dosti shayari status, दोस्ती शायरी 2 लाइन, दोस्ती पर शायरी, दोस्ती शायरी फोटो डाउनलोड, दोस्ती में धोखा शायरी, दोस्ती पर भरोसा शायरी हिंदी में। दोस्ती पर ग़ज़ल or दोस्ती की तारीफ पर शायरी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी, में देने वाले है

दोस्ती की तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में

दोस्ती की तारीफ शायरी हिंदी में

Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

बचपन याद रखियेगा ज़िन्दगी की शाम में,
उम्र महसूस ही नहीं होगी,
सफर के मुकाम में।


गलती थी छोटी दोस्ती करी जो शायर से,
गलती थी बड़ी की कर बैठे शायर से।


चिराग रोशन थे जो यारी के अब ढलने लगे है,
वाडे मेरी खुद्दारी के अब खेलने लगे है,
चाँद लकीरे तरक्की की मेरे माथे पे क्या पड़ी,
जो कल तक साथ थे मेरे अब जलने लगे है।


दोस्ती रूह में उतरा हुआ इश्क़ है, चाहे मुलाकाते कम हो,
लेकिन दिल की धड़कन बन कर साथ धड़कती है।।


दोस्ती की तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में

दोस्ती की तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है।


दोस्त कितना भी गन्दा हो उसे कभी मत छोड़ना,
क्योकि पानी कितना भी गन्दा हो आग भुजने के काम आता ही है।


बेरंग ज़माने भी रंगीन लगते है,
दोस्तों के संग हर पल हसीं लगते है।


बेफिक्र सा हो जाता है ज़िन्दगी का सफर,
जब दोस्त तसल्ली का समा लगाते है।


dosti ki tarif shayari 2 lines

dosti ki tarif shayari 2 lines

Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

वक़्त चलता रहा ज़िन्दगी मिटती गई,
दोस्त बढ़ते गए दोस्ती घटती गई।


जहाँ मोहब्बत देगा देती है,
वहां दोस्ती ही सहारा देती है।


अहसासों में तुम बसने लगे हो,
बस यही जताना तुम्हे बाकी है,
नज़रों को तुम्ही दिखने लगे हो,
बस यही बताना तुम्हे बाकी है।


दुनिया क्या लुटेगी हमारी खुशियां,
हम तो खुद ही अपनी ख़ुशी दूसरों को
लुटा कर जीते है।


beatuiful dosti shayari

beatuiful dosti shayari

खून का रिश्ता नहीं तुमसे,
पर खून के रिश्ते भी तेरे आगे फीके है,
ऐ दोस्त खो नहीं सकती कभी तुम्हे,
जीने के हज़ार तरीके भी तुमसे सीखे है।


तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ में उस रब की जिसने मुझे,
तुम जैसी bestie से मिला दिया।।


कुछ नए दोस्त बने है मेरे,
लेकिन यार तो सिर्फ पुराने वाले है।


सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नज़रों में और ना किसी के कदमो में।


अटूट दोस्ती शायरी फोटो डाउनलोड

अटूट दोस्ती शायरी फोटो डाउनलोड

महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती,
इश्क़ से दुनिया ख़तम नहीं होती,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में दोस्तों का तो,
ज़िन्दगी किसी जन्नत से कम नहीं होती।


एक दुआ मांगी है रब से मेने,
कोई सुख दुःख में मेरे साथ रहे,
ना गम हो तन्हाई का मुझे,
कोई हर पल मेरे साथ रहे,
जमाना रहे ना रहे साथ मगर,
मेरे दोस्त सभी हमेशा मेरे साथ रहे।


दिल तो मेरा ही है, पर हुकूमत करने वाले यार बहोत है।
संख्या भले ही कम है, पर जितने भी है वफादार बहोत है।।


कुछ अच्छे दोस्त भी बना लेना,
हर वक़्त मोहब्बत साथ नहीं देती।


अटूट दोस्ती पर भरोसा शायरी हिंदी में

अटूट दोस्ती पर भरोसा शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी हमें बहोत खूबसूरत दोस्त देती है,
लेकिन दोस्त हमें बहोत खूबसूरत ज़िन्दगी देते है।


आँखे जो आपकी समझ सके वही सच्चा दोस्त है,
वार्ना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मन के भी होते है।


दोस्ती में अगर दोस्त से कोई गलती हो जाये तो,
उसकी उस गलती की वजह से उसकी दोस्ती और
अच्छाइयां नहीं भुलानी चाहिए।


आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम ऐ तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।


दोस्ती पर ग़ज़ल or दोस्ती की तारीफ पर शायरी

दोस्ती पर ग़ज़ल or दोस्ती की तारीफ पर शायरी

ना इश्क़ नज़र आया ना प्यार नज़र आया,
ज़िन्दगी के हर सफर पर स्वार्थ नज़र आया,
थक हार कर गिरा जब ज़िन्दगी ऐ सफर से,
देखा तो दौड़ता केवल कमीना दोस्त नज़र आया।


बीत गया बचपन आ गया दौर जवानी का,
अब ज़िन्दगी है पैसे कमाने के लिए,
रह गए है साये उन यादो के अब, और तरस गई है नज़रे,
यारों को देख के मुस्कुराने के लिए।


खोना नहीं चाहते थे तुम्हे।
इसलिए रिश्ते का नाम दोस्ती रख दिया।


दोस्ती में कभी गुरुर मत रखना मेरे दोस्त,
क्योकि गुरुर एक दिन जरूर जायगा, लेकिन दोस्त फिर कभी वापस नहीं आएगा।


सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी, दोस्ती शायरी 2 लाइन, दोस्ती पर शायरी, अटूट दोस्ती शायरी, दोस्ती शायरी फोटो डाउनलोड, दोस्ती में धोखा शायरी, दोस्ती पर भरोसा शायरी हिंदी में। दोस्ती पर ग़ज़ल or दोस्ती की तारीफ पर शायरी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी | दोस्ती की तारीफ पर सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में

यह भी पड़े :-

2 comments

Comments are closed.