Advertisements

Start your own Blog Now

धोखेबाज दोस्त स्टेटस

धोखेबाज दोस्त स्टेटस | dhokebaaz dost quotes

धोखेबाज दोस्त स्टेटस :- इस पोस्ट में आज आप देखेंगे धोखेबाज दोस्त स्टेटस | धोखेबाज दोस्त पर शायरी | मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी | आँखों से धोखा शायरी इन हिंदी | विश्वासघात पर शायरी | दोस्त ने धोखा दिया शायरी | प्यार में धोखा मिला शायरी हिंदी | धोखा शायरी फोटो डाउनलोड | दोस्ती में धोखा शायरी । धोखेबाज स्टेटस इन हिंदी ।

धोखेबाज दोस्त स्टेटस

धोखेबाज दोस्त स्टेटस

Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

अब सजा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना
अगर जो में बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहोत होगा।
धोखेबाज दोस्त स्टेटस


दोस्ती के नाम पर कलंक था वो, हटा दिया
मिली हर दफा बेवफाई उससे,
उसका नाम ही ज़िन्दगी से हमेशा के लिए, मिटा दिया।
धोखेबाज दोस्त पर शायरी


धोखेबाज दोस्त पर शायरी

अपने दुश्मनो को भी माफ़ कर दिया मेने,
तुम तो खेर दोस्त थे,, तुमसे क्या बदला लेंगे।
मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी


कहते है हर गुलशन गुलज़ार हुआ करते है,
हर फूल खुशुदार हुआ करते है,
मगर यह सोच कर बड़ी भूल कर दी,
की हर दोस्त वफादार हुआ करते है।
दोस्ती में धोखा शायरी


मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी

Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

आजकल दोस्ती में यूँ मंजर दीखते है,
हर एक दोस्त के हाथ में नुकीले खंजर दीखते है।


धोखा वहीं से मिलता है,
जहा भरोसा ज्यादा होता है।
आँखों से धोखा शायरी इन हिंदी


चार दिन बाज़ के नहीं उड़ने से,
आसमान कबूतरों का नहीं हो जाता।
धोखेबाज स्टेटस इन हिंदी


आँखों से धोखा शायरी इन हिंदी

गलत वो नहीं थे जिसने धोखा दिया,
गलत तो हम थे जिसने मौका दिया।


देखो किस तरह हक़ को हरा धोखेबाजी जीती है,
कितनी निचे गिर चुकी हमारी यह दोस्ती है।
विश्वासघात पर शायरी


ये सांपो की बस्ती है ज़रा देख के चल नादान,
यहां का हर शख्स बड़े प्यार से डस्ता है।


विश्वासघात पर शायरी

दिल तोड़ना और धोखेबाजी तो आम सा खेल है,
आजकल सच्चा प्यार करने वालो की बन जाती रेल है।


दोस्ती निभाना आना चाहिए, तोड़ तो कोई भी देता है।


जिसको भी माना सागा
उसी ने दिया देगा।
दोस्त ने धोखा दिया शायरी


किसने कहा सिर्फ मोहब्बत ही धोखा देती है,
ज़रा नज़रे उठा के देखो जनाब,
पता भी नहीं चलता है और दोस्त भी धोखा दे जाते है।
प्यार में धोखा मिला शायरी हिंदी


प्यार में धोखा मिला शायरी हिंदी
प्यार में धोखा मिला शायरी हिंदी
Advertisements

हमें मालूम था की मेरा क़ातिल साथ है मेरे ,
मगर पहचानने में थोड़ी देर कर दी हमने।


तुम ड्रग्स तस्करी करती हो,
कर लो थोड़ी सी लाज प्रिये,
मैं भोला भला सुशांत सिंह,
तुम रिया सी धोखेबाज़ प्रिये।
धोखा शायरी फोटो डाउनलोड


सुर है मुझमे पर साज नहीं,
ज़िद्दी हु थोड़ा पर धोखेबाज नहीं ।


यह भी पड़े :-