For English Quotes Visit our New site: Fealon.us
दोस्तों लोगों का हमारी ज़िन्दगी में नाराज़ होना तो लगा रहता है, कभी हमसे हमारा भाई नाराज़ हो जाता है तो कभी बहन कभी फ्रेंड तो कभी गर्लफ्रेंड अब ऐसे में हमारे लाख समझने पर भी वो हमसे राज़ी नहीं होते।
और कभी कभी तो हमारे मानाने पर वो हमसे और भी ज़्यादा नाराज़ हो जाते हे। इस लिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको कुछ बेहतरीन नाराजगी दूर करने वाली शायरी देने जा रहा हूँ जिसे आप अपने नाराज़ हुए दोस्त को सुना कर उसे मना सकते है।
तो शायरों कैसे हो आप सब, आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है, की आप का दोस्त अगर नाराज़ हो गया है तो उसे कैसे मनाये, इसी से रिलेटेड पोस्ट में हम शायरी बताने वाले है इस पोस्ट में नाराजगी दूर करने वाली शायरी | बात न करने की शायरी | मानाने वाली शायरी इमेज | दोस्त नाराज है शायरी | नाराजगी शायरी 2 लाइन में | नाराज क्यों होते हो शायरी |
इस पोस्ट में आप ऊपर दी गई वर्ग की शायरियो को पढ़ पायेंगे
नाराजगी दूर करने वाली शायरी
कुछ इस तरह नाराज़ है वो हमसे,
जैसे की उसे किसी ने उसे मना लिया हो।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
जुदा होकर भी उनसे मेरे दिल का दर्द नहीं बढ़ता,
अब मेरी नाराजगी से भी उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
किसी से सिर्फ इतना ही नाराज़ होना,
की उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए,
लेकिन इतना भी नाराज़ न होना की,
वो आपके बिना जीना ही सीख जाए।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
मन आज बहोत उदास है मेरा,
शिकवा शिकायत किसी से नहीं,
बस खुद से ही नाराज़गी है।
नाराजगी दूर करने वाली शायरी
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
फ़क़त रेशम सी गांठ थी,
जरा सा खोल ही लेते तुम,
दिल में शिकवा थी अगर,
तो जुबां से बोल ही देते तुम।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
अब नाराज़ नहीं होता किसी से,
मेरा वक़्त ही ख़राब है, ये सोच कर ही खुश हो जाता हु।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
आपके चेहरे पर सिलवाते अच्छी नहीं लगती,
यूँ बेवजह हर किसी से नाराजगी अच्छी नहीं लगती।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
तुम यही सोचते रह जाओगे की हम मनाने आयंगे।
और इसी ईगो में हम तुमसे और भी दूर होते चले जायँगे।
बात न करने की शायरी
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
माना काफी हद तक नाराज़ है तुझसे,
पर हद से ज्यादा इश्क़ भी है तुझसे।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
लगता है वक़्त थोड़ा नासाज है,
कल तो हमसे था खफा,
लगता है आज भी नाराज़ है।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
जब यह लकीर सीधी हो जाती है, तो
अपनों का प्यार अपने आप ही बढ़ने लगता है।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
मैं समझ नहीं कभी इस दिल की ऐसी फितरत होती है,
तुझसे नाराज़ होकर, तुझसे ही बात करने की हसरत होती है।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
जब मेरी आँखों में आंसू दिखे,
बस तुम मुझे एक टाइट हुग कर लेना।
मानाने वाली शायरी इमेज
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
दूर होकर इतना पास लगते हो,
खुद के ही ख्यालो से क्यों नाराज़ लगते हो,
लफ़्ज़ों से जाहिर नफरत करते हो,
आँखों में क्यों इतना प्यार रखते हो।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
हर बात ख़ामोशी से मान लेना,
यह भी अंदाज़ होता है, नाराज़गी का।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
की हमसे नाराज़ होके वो कही चली गई थी,
मेरी यादों को साथ लेकर वो कही गम हो गई थी,
जब ढूंढा दिल और जान से उसे तो पता चला,
वह तो शादी करके किसी और के घर चली गई थी।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
नाराज़गी सब कुछ तो नहीं,
मगर बहुत कुछ बयां करती है।
दोस्त नाराज है शायरी
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
[quads id=11]
मेरी फितरत नहीं किसी से नाराज़ होना,
नाराज़ वो होते है जिन्हे खुद पर गुरुर होता है।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
समझ नहीं आ रहा की ए ज़िन्दगी तुझे खुश कैसे रखु।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
आपकी नाराज़गी जायज़ है में भी खुश नहीं,
आजकल खुद से।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
उनसे सारी नाराज़गी दूर हो जाती है,
एक बार बात होने पर भी,
हम ज़रा सा नाराज़ क्या हुए,
उन्होंने हमको ही भुला दिया।
नाराजगी शायरी 2 लाइन में
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
तेरी नाराज़गी पर में उतर न सकू,
तूने की है मोहब्बत मुझसे, अब में मरना भी चाहु तो मरना सकू।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
अक्सर ख़ामोशी खंजर बन जाती है,
नाराजगी तो हजारो टुकड़े कर जाती है।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
किसी को मनाने से पहले यह जरूर जान लेना,
की वो तुमसे नाराज़ है या परेशान।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
यूँ हमसे बात न करके तो आप केहर ढा रहे हो,
नाराज़गी है या फिर अपनी अहमियत बता रहे हो।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
कुछ लोगो से बेशक हम गुस्सा हो सकते है,
लेकिन उनसे हम नफरत कभी नहीं कर सकते।
नाराज क्यों होते हो शायरी
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
कितना अजीब दस्तूर है लोगो का,
गलती खुद करेंगे और नाराज भी खुद ही हो जायँगे।
•❅───✧❅✦❅✧───❅•
बात यह नहीं की में नाराज़ हु उससे,
बात यह है की उसने नाराज़ ही रहने दिया मुझे।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की नाराजगी दूर करने और मनाने वाली शायरी | नाराजगी दूर करने वाली शायरी | बात न करने की शायरी | मानाने वाली शायरी इमेज | दोस्त नाराज है शायरी | नाराजगी शायरी 2 लाइन में | नाराज क्यों होते हो |
यह भी पड़े :-
2 thoughts on “नाराजगी दूर करने और मनाने वाली शायरी | Narazgi door karne wali shayari”
Comments are closed.