Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

प्यार और दोस्ती में नाराजगी दूर करने वाली शायरी ।

प्यार और दोस्ती में नाराजगी दूर करने वाली शायरी ।

प्यार और दोस्ती में नाराजगी दूर करने वाली शायरी : दोस्तों क्या आपका दोस्त या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आपसे नाराज़ है और आप उन्हें मानना चाहते है। तो फिर आज की यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हम नाराजगी शायरी, नाराजगी दूर करने वाली शायरी, नाराजगी शायरी फोटो, दोस्त से नाराजगी शायरी, नाराजगी पर शायरी, प्यार में नाराजगी वाली शायरी, नाराजगी शायरी हिंदी, नाराजगी शायरी इमेज, नाराजगी वाली शायरी, नाराजगी की शायरी, शायरी नाराजगी, तेरी नाराजगी शायरी, दोस्ती में नाराजगी शायरी, शायरी नाराजगी पर, नाराजगी दूर करने की शायरी, शेर शायरी नाराजगी से जुडी हिंदी शायरी देने वाले है।

अगर आपका प्यार आपसे नाराज़ है तो उन्हें इन हिंदी शायरियों को आप उन्हें text के माध्यम से सेंड कर के उन्हें मानाने की कोशिश कर सकते है। हमने निचे सबसे अच्छी नाराजगी दूर करने वाली शायरी लिखी है, दोस्ती और प्यार लड़ाई तो होती है लेकिन लड़ाइयों को ज़्यादा लम्बा नहीं खींचना चाहिए। क्युकी इससे फिर दोस्ती और रिश्तो में ना इत्तेफाकिया फेल जाती है।

इस लिए आप से गुज़ारिश है की यह अगर कोई आप से रूठ जाये तो उसे जल्दी ही मना ले। रिश्ते बड़े ही अनमोल होते है। पल भर में बिखर जाते है इन्हे बड़ा ही सँभाल कर रखना चाहिए।

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

प्यार और दोस्ती में नाराजगी दूर करने वाली शायरी ।

चलो अब मान भी जाओ,
क्यों इतना रूठ रही हो,
चलो अब माफ़ भी कर दो,
क्यों इतना मुझे घूर रही हो।


अगर कोई खता हो जाये हमसे तो बता देना,
मैं ठहरा नादाँ ख़ामोशी को नाराज़गी समझ लेता हूँ।


सुनो !!!
जिस दिन मुझे खो दोगे,
उस दिन मुस्कुरा कर भी रो दोगे।


नाराजगी दूर करने वाली शायरी

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

वोह नाराज़ हो जाये तो बेचें हो जाते है हम,
हम खफा हो जाये तो वो वहज तक नहीं पूछते।

यह भी पड़े : तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी


कहाँ से लाती हो यह अदा रूठ जाने की,
अरे कहाँ से लाती हो यह अदा रूठ जाने की,
मेरी सारी कोशिशे नाकाम हो जाती है तुम्हे मानाने की।


मेरी ज़िन्दगी में खुशियां तुझे सताने से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मानाने से है।


अब रूठे भी तो किस्से रूठे,
अब कोई मानाने वाला नहीं रहा।


नाराजगी शायरी

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

मुरशद ज़रा समझाओ उन्हें,
यूँ बात बात पे रूठा ना करे,
हमें मानना नहीं आता।

यह भी पड़े : मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता शायरी 


जो मनाता नहीं था वो भी मानाने लगा,
दिल में प्यार कितना है, बताने लगा।


लौट गई खुशियां आकर मेरे दरवाजे से,
क्युकी हम मसरूफ थे रूठने मानाने में।


इंसान गुस्सा उसी से करता है, जिनसे उम्मीद
रखता है की मानाने भी यही आएगा।


नाराजगी दूर करने वाली शायरी

नाराजगी दूर करने वाली शायरी
नाराजगी दूर करने वाली शायरी
Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

 

इतना गुस्सा हो की मेरे मानाने पर भी नहीं आओगे,
सोच लो अगर में मर गया तो क्या मुझे दफ़नाने भी आओगे ।

यह भी पड़े : Dil Ko Dukhane wali shayari


हमको मानाने की कोई नई तरकीब निकालो,
हम तो वाक़िफ़ है तुम्हारे सरे बहनो से।


ज़रा सी देर क्या हुई तुमको मानाने में,
तुमने तो नाराज़गी छोड़ कर हमें ही नाराज़ कर दिया।


वो रिश्ता कभी नहीं टूटता,
जिसमे रूठने वाला परफेक्ट हो, और
मनाने वाला एक्सपर्ट।


दोस्त से नाराजगी शायरी

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

 

याद आते है बीते ज़माने,
जब आये थे हम तुमको मानाने।

यह भी पड़े : Ruthi hui gf ko manane ki shayari


हमारे मानाने की अदा इतनी हसीं होगी,
की तुम उम्र भर रूठने की कोशिश करोगी।


खफा होने की वजह तो बता दो,
मानाने के तरीके तो हम ढूंढ लेंगे।


वह मुझे मानाने आने वाला था,
यह बात याद दिलाने मुझे सामने से जाना पड़ा ।


प्यार में नाराजगी वाली शायरी

दोस्त से नाराजगी शायरी

हर बात पे रूठना लाज़मी है तुम्हारा,
मानाने की आदत हमने ही डाली है।

यह भी पड़े : किसी को जलाने की ऐटिटूड शायरी


सुना है आजकल तुम रूठते नहीं हो
वो आता नहीं है तुम्हे मानाने मेरी तरह।


मेरी सारी कोशिशे नाकाम रही मानाने की,
पता नहीं कहाँ से सीखी है ज़ालिम ने अदा रूठ जाने की।


सताना मानना तो ठीक था,
मगर रुलाना ज़रूरी था क्या।


नाराजगी शायरी हिंदी

प्यार में नाराजगी वाली शायरी
प्यार में नाराजगी वाली शायरी
Advertisements

सब से रूठकर खुद को मानाने निकला हूँ,
ज़मीन पर रहकर, मैं आसमान सजाने निकला हूँ।


मुझे मानाने के बजाये वो खुद ही रूठ जाया करते है,
अक्सर वो गुस्से में अपना प्यार जताया करते है।


तुम्हारी मुस्कराहट पर फ़ना होने का मैं करता है,
तुमसे नाराज़ होकर, तुम्हे ही मानाने का मन करता है।


नाराजगी दूर करने की शायरी

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

नाराज़गी कुछ ज़्यादा नहीं थी उनसे,
बस में चाहता था मुझे मानाने वो मेरे पास आये।


तुम्हे मानाने में कमी कहाँ रह जाती है,
मेरी हर कोशिश वापिस लौट कर आ जाती है।


जिन लोगो को रिश्तो की कदर होती है,
वो मानाने से मान जाया करते है।


नाराजगी को मेरी वो कुछ यूँ मिटा देते है,
की मुझे मानाने के लिए वो अक्सर चाय बना लेते है।