प्यार से दूर जाने की शायरी – Pyar Se Dur Jane Ki Shayari

For English Quotes Visit our New site: Fealon.us

प्यार से दूर जाने की शायरी :- आप में से बहोत से लोग ऐसे होंगे जो प्यार से दूर जाना तो नहीं चाहते लेकिन आपकी ज़िन्दगी में कोई न कोई ऐसा कारण आ जाता है जिससे आपको अपने प्यार को छोड़ना पड़ता है। या उससे दूर जाना पड़ता है। तो आज हम आप के लिए ऐसी शायरी लेकर आये है, जिसे आप अपने प्यार करने वाले को सेंड कर के अपने भाव व्यक्त कर सकते है।

की आप उनसे दूर जाना तो नहीं चाहते लेकिन मजबूरी ही ऐसी है की हमें जाना पड़ रहा है। यह दर्द भरी दूर जाने की शायरी हम आपके लिए हमारी अपनी भाषा हिंदी में देने वाले है। तो इसे आप अपने सोशल एकाउंट्स में भी लगा सकते है।

यह शायरियां आप उस इंसान को भी सेंड कर सकते है जो आप से दूर जाना चाहता है। या फिर दूर जाना की वजह ही तलाशता रहता है, और दूर जा चूका है। तो उन्हें भी आप इन शायरियों और स्टेटस को सेंड कर सकते है।

चलिए शुरू करते है हमारी शायरी की महफ़िल। इस खूबसूरत सी शायरी के साथ।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने इन सभी टॉपिक्स से जुडी शायरी पोस्ट की है :- प्यार से दूर जाने की शायरी – प्यार से दूर जाने वाली हिंदी शायरी – Dur Jane Wali Shayari Images – भूल जाने पर शायरी – छोड़कर जाने वाली शायरी – भूल जाने की शायरी – लोग भूल जाते है शायरी हिंदी – दोस्त भूल गए शायरी फोटो – झूठे लोग हिंदी शायरी

प्यार से दूर जाने की शायरी

प्यार से दूर जाने की शायरी

हर आशिक़ अपने मेहबूब के साथ होता,
परिंदा बनना अगर इंसान के हाथ होता।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

जबसे उसने मुझसे किनारा कर लिया,
मेने भी उसके बिना गुज़ारा कर लिया,
वो कहती थी की उसके बाद सवर जाऊंगा,
इसी गम में मेने खुद को आवारा कर लिया।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

तेरी दूरियों ने मुझ को बेचैन कर डाला,
तेरे ख्वाबो ने मेरी नींद को बेचैन कर डाला,
यह तेरा चैन मेरे चैन से आकर मिला है यूँ,
बेचैनी ने तेरी मुझको हां फिर बेचैन कर डाला।
Dur Jane Wali Shayari Image

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

यह दूरी सताती है पर अफ़सोस नहीं,
दिल है नादाँ मेरा, बेईमान नहीं,
तुझे पाने की ज़िद में कैसे कर लूँ ,
यह इश्क़ है, इश्क़ व्यापर नहीं,
निभा लूंगा में दूरियों में भी मोहब्बत,
मैं पागल बस तेरे लिए वफ़ा का गद्दार नहीं।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

चलो आज कोई बात कह दो,
जो दिल मैं है वो जज़्बात कह दो,
इस तरह से न दिखाओ कोई बेरुखी अपनी,
अगर दूरियां ही चाहते हो तो यह बात सरेआम कह दो।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

भूल जाने पर शायरी Image

तेरा प्यार रहे बेक़रार इसी लिए आपका गुस्सा गम पी जाते है,
आ अब लग जा गले तेरे सीने से लिपट कर कुछ पल पी जाते है।
भूल जाने पर शायरी

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

हमने जान तक लगा दी मिटने को ये दूरियां,
फिर भी एक न हुए, कारण।।
यह कामिनी दुनिया।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

भले लाख फासले हो, फिर भी दूरियों की कोई गुंजाईश नहीं होती, यह सच्ची मोहब्बत है जनाब इसमें पूरी हर एक ख्वाहिश नहीं होती।

भले लाख फासले हो, फिर भी दूरियों की कोई गुंजाईश नहीं होती,
यह सच्ची मोहब्बत है जनाब इसमें पूरी हर एक ख्वाहिश नहीं होती।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

मोहब्बत की है हमने तुम्हारी यादो के
सहारे ही रह लेंगे,
तुम ज़िन्दगी भर की नज़दीकियां भरा लेना,
हम दो पल की दूरी सेह लेंगे।
छोड़कर जाने वाली शायरी

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

हक़ीक़त न सही ख्वाब तो हु,
झूठी ही सही पर आस तो हु,
गम ना कर दर्द इ जुदाई का मेरे यार,
तेरे पास न सही पर तेरे साथ तो हू।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

जब मिलना चाहे तो मिलना सुकून मैं,
ना मिलना तुझसे कोई दूरी नहीं,
जब कहना चाहे तो कह न सकू मैं,
ना सुन्ना तुझे कोई मजबूरी नहीं

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

झूठे लोग हिंदी शायरी

जिस इंसान ने कभी मेरा हात माँगा था,
आज वही इंसान मुझ पर उँगलियाँ उठा रहा है।
भूल जाने पर शायरी

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

तुझसे प्यार का जो रिश्ता जोड़ा था ।
वो रिश्ता साडी उम्र निभाते रहेंगे हम ।।

तुझसे प्यार करेंगे इतनी ख़ामोशी से ।
की तुझे खबर तक ना होने देंगे हम ।।

बेशक तू दूर है बेहद आज मुझसे ।
इन दूरियों से भी इश्क़ करते रहेंगे हम ।।

यूँ तोड़ देने भर से नहीं टूट जाते रिश्ते ।
यह सारी दुनिया को दिखा देंगे हम ।।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

ज़िन्दगी जीने का तरीका तो ठोकरे सिखाती है,
सहारा तो कम्बख्त निकम्मा बनता है।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

मसरूफियत के पल ना जाने कब जायँगे,
चिठ्ठी आती रहती है, ना जाने वो कब आयंगे।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

लोग भूल जाते है शायरी इन हिंदी

यह इश्क़ की दास्ताँ भी किसी अजीब है,
जो ख्वाब में साथ है, वो हक़ीक़त में कहाँ नसीब है।
लोग भूल जाते है शायरी इन हिंदी

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

नहीं होना चाहता अपनों से दूर,
कम्बख्त हालत कर देते है, सबको मजबूर।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

रिश्ता काफी नज़दीक का है अपना,
लेकिन फैसले है बहुत ज़्यादा,
मैं जैसे ढलते दिसंबर की रात कोई
और तू जनवरी की खिलती सुबह कोई।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

इश्क़ में तुम्हारे यह मुकाम पाया है,
तुम से दूर जा कर अपनी किस्मत को आजमाया है,
कल अच्छा हो और हम तुम साथ हो,
इसलिए अपने आने वाले कल को होंसला बनाया है।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

मंज़िल का तो पता नहीं पर यह सफर तेरे आने से बेहद खूबसूरत हो गया है,
यु अगर हमेशा साथ हो तेरा, मेरे हतो में यु हरदम हात हो तेरा,
तो इंशाल्लाह मंज़िल की तो बात ही कुछ और होगी।
दोस्त भूल गए हिंदी शायरी  इमेजेज

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

कांटे वहा भी होते है जहा फूल खिलते नहीं,
इश्क़ उन्हें भी होता है जो कभी मिलते नहीं,
पल भर की ख़ुशी उम्र भर का गम है इश्क़,
कुछ जखम ऐसे होते है, जो कभी सिलते नहीं।

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••

हमें पता था की तुम ज़िद्दी हो,
पर कभी सोचा भी न था,
हमसे दूर जाने की ज़िद्द कर बैठोगे तुम।
झूठे लोग शायरी

•• ━━━━ ••●•• ━━━━ ••


यह भी पड़े :-

 

1 thought on “प्यार से दूर जाने की शायरी – Pyar Se Dur Jane Ki Shayari”

Comments are closed.