30+ सबक सिखाने वाली शायरी और स्टेटस हिंदी में

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको सबक सिखाने वाली शायरी और स्टेटस देने वाले है जिन्हे आप उन लोगो को भेज सकते है जिन्होंने आपको बहुत तंग किया हो या फिर बहोत परेशां किया हो। यह सभी शायरियां हमारी मात्र भाषा हिंदी में होने वाली है।

तो चलिए फिर शुरू करते है हमारी आज की यह हिंदी शायरी की महफ़िल :

दोस्तों इस पोस्ट में हमने इन सभी टॉपिक्स को कवर किया है :- सबक सीखने वाली शायरी, Sabak Shayari in hindi, Kisi ko Sabak Sikhanne Wali Shayari, Sabak Status In Hindi, सबक सीखने वाले स्टेटस, Sabak Sikhane Wale Status. Dushman ko sabak sikhane wali hindi Shayari, किसी को सबक सिखाने वाली शायरी, Sabak sikhane wali shayari

दोस्तों अगर आपको और भी मजेदार और दर्द भरी हिंदी शायरी पढ़नी है और शायरी इमेजेज देखनी है तो आप हमारी इस Hindi Shayari वाली वेबसाइट पर जाके देख सकते है जहा पे हमने शायरी का बेहतरीन कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है।

सबक सिखाने वाली शायरी इन हिंदी

कुछ भी कहो लेकिन महंगे…
सबक सस्ते लोग ही देते है…

●◉◎◈◎◉●सबक सिखाने वाली शायरी इन हिंदी

ज़रूरी नहीं सबक हर चीज़ का सीधा सीधा मिले..
थकना किसे कहते है, यह बैठे बैठे महसूस हुआ…

●◉◎◈◎◉●

होता है कोई बुरा हमारे लिए,
जैसे हम होते है बुरे किसी के लिएइस नफरत की चाह में हज़ारो दिल तोड़े है,
न जाने कब कैसे किसी को छोड़े हैअब न वो दिन याद करना है,
उससे कुछ सीख आगे भड़ना है हमें।

●◉◎◈◎◉●

ज़िन्दगी रोज़ सिखाती है सबक रोज़ नए मुझको,
पर लगता है बचपन में किसी ने बताया था मुझे यह।

●◉◎◈◎◉●

मोहब्बत की किताब से दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए,

●◉◎◈◎◉●

सबक सिखाने वाली शायरी
सबक सिखाने वाली शायरी

यह बात याद रखना
ज़िन्दगी जीने के लिए साथ और सबक दोनों ही
बहोत ज़रूरी है

●◉◎◈◎◉●

नाज़ुक लगते थे लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।

●◉◎◈◎◉●

उम्र इतनी नहीं थी हमारी,
जितने हमने सबक सिख लिए ए ज़िन्दगी तुझसे।

●◉◎◈◎◉●

ये शीशे भी क्या खूब सबक सिखाते है,
टूटकर बिखरते है तो खुद के ही चेहरे हज़ार दिखते है।

●◉◎◈◎◉●

बचपन से लेकर जवानी ख़त्म होने तक
किताबे पड़ते रहते है,
लेकिन एक गलत इंसान कुछ समय में ही ज़िन्दगी का
पाठ समझा जाता है।

●◉◎◈◎◉●

Sabak Shayari in hindi

किताबो की अहमियत अपनी जगह,
लेकिन सबक वो ही याद रहते जो
वक़्त और लोग सिखाते है

●◉◎◈◎◉●

तेरे इश्क़ से मिले सबक अनेक है,
उनमे से दिल न लगाना एक है

●◉◎◈◎◉●

सबक तो दुनिया दे रही है,
ए दोस्त काम से काम तू तो साथ देदे।

●◉◎◈◎◉●

दिल को एक सबक मिला,
नहीं एकतरफा प्यार भला,
दो तरफ़ा प्यार भी सही नहीं,
कब सच्चा प्रेम किसे मिला।

●◉◎◈◎◉●

जो भी मिला सबक दे गया,
ज़िन्दगी में हर शख्स उस्ताद निकला।

●◉◎◈◎◉●

Kisi ko Sabak Sikhanne Wali Shayari

Sabak Shayari in hindi

लाज़मी है गलतिया कारोबार ए ज़िन्दगी में
बिकते नहीं है सबक बाजार ए ज़िन्दगी में।

●◉◎◈◎◉●

ज़िन्दगी का हर एक किस्सा अनजाना है,
जो जिस पर बीती है उसी ने जाना है,

●◉◎◈◎◉●

हर दर्द एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।

●◉◎◈◎◉●

मंज़िल मान रहे थे जिसे,
वो तो महज़ सबक निकल।

●◉◎◈◎◉●

कहते है,
वक्त हर ज़ख्म भर देता है,
लेकिन कुछ घाव ऐसे होते है,
जो वक़्त को ही जख्म बना देते है।

●◉◎◈◎◉●

Sabak Status In Hindi

Sabak Status In Hindi

चुप चाप है सपने मेरे,
लगते है हक़ीक़त ने सबक सिखाया है।

●◉◎◈◎◉●

वैसे तो सब ठीक है,
पर जब से उसने बात करना छोड़ी है,
में अब किसी और को जान कहने से डरता हु।

●◉◎◈◎◉●

सफर नया हर सबक सीखा गया मुझको,
ज़िन्दगी के पैमाने पर,
कुछ नई लकीरे खींच गई,
कुछ पुराने निशान मिट गए।

●◉◎◈◎◉●

कौन कहता है तुम नासमझ हो,
बस वक़्त से कदम मिला के चलो,
वक़्त वक़्त आने पर खुद ही सबको सबक सीखा देता है।

●◉◎◈◎◉●

सारे सबक किताबो में में नहीं मिलते है यारो,
कुछ सबक ज़िन्दगी भी सिखाती है।

●◉◎◈◎◉●

सबक सिखने वाले स्टेटस
सबक सिखने वाले स्टेटस 

हमने सुना था दोस्त गलत होने पर हमें सही रास्ता दिखाते है,
रिवाज़ हमारे लिए ज़रा बदल गए अब तो दोस्त सबक सिखाते है।

●◉◎◈◎◉●

इस ज़माने में सबक तो हमें कई मिले, मगर गैरों से क्या शिकवा गिला,
जिनको हमने दिलों जान से अपना माना था, सबसे ज्यादा तो सबक तो हमें उन्ही से मिला।

●◉◎◈◎◉●

कोरोना तो एक बहाना है,
दरअसल कुदरत को हमें एक सबक सीखना है

●◉◎◈◎◉●

हमने आगोश ए मोहब्बत से सीखा है यह सबक,
जिसने ज़िंदा नहीं रहना, वो मोहब्बत कर ले।

●◉◎◈◎◉●

आज मेने एक नया सबक सीखा ज़िन्दगी से,
खामोशियाँ ही बेहतर है,
शब्दों से लोग रूठते बहुत है।

●◉◎◈◎◉●

Dushman ko sabak sikhane wali hindi Shayari
Dushman ko sabak sikhane wali hindi Shayari

कहते है वो की बदले बदले से लगते हो,
कैसे बताये उन्हें की,
उनके ही दिए हुए सबक है।

●◉◎◈◎◉●

ज़िन्दगी बहुत आसान हो जाती है,
जब परखने वाले नहीं समझने वाले मिल जाते है।

●◉◎◈◎◉●

ज़िन्दगी में अहमियत सबको देनी चाहिए,
जो सही होगा वो साथ देगा,
जो गलत होगा वो सबक,
और ज़िन्दगी जीने के लिए साथ और सबक दोनों जरुरी है।

●◉◎◈◎◉●

कमबख्त कौन सीखा है बातो से,
सबक सीखने के लिए एक हादसा होना ज़रूरी है।

●◉◎◈◎◉●

Sabak Sikhane Wale Status

 

यह भी पड़े :- 

Exit mobile version