For English Quotes Visit our New site: Fealon.us
दोस्तों आज की इस हिंदी शायरी वाली पोस्ट में हम बताने वाले है की। आप किसी भी इंसान की सुंदरता पर शायरी बोल कर उसका ध्यान अपनी तरफ कैसे खींच सकते है।
तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं है भाई बस तारीफ करना आना चाहिए फिर लोग बस आप ही के बारे में तारीफ करेंगे। वैसे तो तारीफ बहोत तरीके की होती है, लेकिन जो तारीफ शायरी के जरिए से करता है उसे वो शख्स कभी नहीं भूलता जिसकी तारीफ होती है।
तो बस आज हम लेकर आ गए है आपके लिये महिलाओं कि Sundarta Par Tareef Shayari जिसे आप सब बहोत पसंद करेंगे। अगर किसी लड़की को इम्प्रेस करना है तो उसके लिए भी हमने शायरी पब्लिश कर रखी है आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते है , (Impress Shayari)
इस शायरी पोस्ट में हमने इन सभी टॉपिक्स को कवर किया है। :- Sundarta par shayari in english | Khubsurti ki tareef shayari in hindi | Khubsurti ki tareef shayari in 2 lines | husn ki tareef shayari 2 lines | tasveer ki tareef shayari | tareef shayari for beautiful girl | tareef shayari on face. sundarta ke liye Shayari। महिलाओं की सुंदरता पर शायरी | Mahilao Sundarta par Shayari |
आप की सुंदरता को और ज़्यादा निखारने के लिए हमने कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स Select किये है जिन्हे आप खरीद कर अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकती है।
[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/3p6vfuj” text=”Best Beauty Products On Amazon” ]
सुंदरता पर शायरी
Makeup is temporary but face is permanent.

किसी को अपना बनाने के लिए केवल सुंदरता की ज़रूरत नहीं होती,
अगर आपके पास ज्ञान की सुंदरता है तो आपके अपने कभी दूर नहीं होंगे।
उस रब की महर हो या उसकी सबसे खूबसूरत कला हो,
जो भी हो सादगी और सुंदरता से भरी गज़ब बला हो।

कोहिनूर क्या..! चाँद का नूर भी फीका पड़ जाता है,
मेरे प्यार के सुन्दर प्यार के आगे।
हटा के ज़ुल्फ़ चेहरे से न तुम छत पर शाम को जाना,
कही कोई ईद न करले सनम, अभी रमजान बाकि है।
Khubsurti ki tareef shayari in Hindi
भोर की पहली किरण के साथ तुम्हारे खयालो को सवार लेती हु खुद को,
और लोगो को लगता है की सुन्दर हु में।
वो पूछते है हम हमेशा उनकी तारीफ क्यों किया करते है,
अब कोई उनसे यह पूछो खुदा ने उनको इतना सुन्दर क्यों बनाया है,
जब चाँद सामने हो तो हम तारीफ कैसे न करे।
सुंदरता तो चार दिन की चांदनी है,
डिसाइड करलो की साफ़ दिल वालो के साथ ही ज़िन्दगी बितानी है।
खूबसूरती मुझमे नहीं तुम्हारी नज़रो में है,
वो मुझे खूबसूरत बनती है।
Khubsurti ki tareef shayari in 2 lines
परमात्मा सभी को एक ही मुट्ठी से बनाता है,
कोई अंदर से सुन्दर होता है, कोई बहार से।
सुंदरता से जिसको प्रेम हुआ, वो मनुष्ये की वासना है,
जिसको प्रेम से सुंदरता दिखी, उसके साथ ही जीवन गुजरना है।
Sundarta par shayari in english
सच्चाई अच्छाई और सुंदरता जिस मन में वास करते है,
बिन मतलब करते है सबकी सेवा यह, वो इंसान होते है।
शांत जगह से ज्यादा और सुंदरता कहा हो सकती है।
फूलो की हिफाज़त कर पत्तो को तोड़ देते है,
यह इंसान भी बड़े ही अजीब होते है,
नजाने यह केसी सोच यही इनकी,
सुंदरता ही बस एक खोज है इनकी,
इस सुंदरता के पीछे यह ईमान तक छोड़ देते है,
फिर चाहे किसी का विश्वास हो या दिल,
ये उसे भी तोड़ देते है,
तुझे न महंगे आभूषणों की ज़रूरत है,
और न ही झूठे श्रंगार की सौन्दर्यता की,
कभी आईने में तूने खुद को देखा भी है,
तुझसे हसीं इस दुनिया में कोई हे भी नहीं।
husn ki tareef shayari 2 lines
बिन श्रंगार के ही हम उनका कत्ले आम कर बैठे,
सादगी की मूरत थे हम तो, सादगी की मूरत थे हम तो,
फिर भी न जाने क्यों वो हम पर जान दे बैठे।
तुम सुन्दर हो,
तुम्हारी सीरत भी सुन्दर है,
इंसान की सीरत ही सुन्दर होनी चाहिए,
सूरत से सुन्दर दिखने वाले तो,
बाजार में खूब बिकते है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की कुछ सबसे अलग और बेहतरीन शायरी हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह शायरी जरूर से पसंद आई होगी।
यह भी पड़े :-
- Ruthi hui gf ko manane ke liye shayari
- papa ke liye shayari in english
- behan ke liye dua shayri
- parichye ke liye dua shayari
- Wada todne wali shayari
- moj masti wali shayari