दोस्त को खुश करने के लिए शायरी | Dost Ki Khushi Ke Liye Hindi Shayari

ज़िन्दगी में एक दोस्त ऐसा होता है जिसे हम अपने भाई के जैसा मानते है, वो दोस्त हमें अपनी जान से भी प्यारा होता है, लेकिन जब अगर हमसे कोई गलती हो गई हो और वो दोस्त हमसे नाराज़ हो जाये तो ऐसे में हम आपके लिए दोस्त को खुश करने के लिए शायरी लेकर आए है।  जिसे आप अपने उदास बैठे हुवे दोस्त के मैसेज के जरिये से सेंड कर के उसे खुश कर सकते है। और उसका दिल बेहला सकते है।

आज की इस पोस्ट में आपको दोस्त को खुश करने के लिए हिंदी शायरी पेश कर रहा हूँ पसंद आए तो एक शेयर जरूर कर देना।

पुराने दोस्ती पर शायरी | दोस्त की तारीफ पर शायरी | दोस्त की मुस्कान शायरी हिंदी | Dost ki tareef shayari in Hindi | Dost ki yaad shayari | Dost ki shayari hindi | dost ki dosti par shayari 

दोस्त को खुश करने के लिए शायरी

मुझे दोस्त बोलकर तड़पाते क्यों हो,
रूठ जाते है हम तो मानते क्यों हो,
चलो मान लेते है तुम्हे, किसी और से इश्क़ है,
फिर हमको देखकर मुस्कुराते क्यों हो।

━━ ••●•• ━━

बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हसती है दोस्ती, रुलाता है प्यार,
मिलती है दोस्ती जुदा करता है प्यार,
फिर भी लोग दोस्ती छोड़ कर प्यार जाने क्यों करते है।

━━ ••●•• ━━

दोस्त बस एक तेरे होने से ही तो मेरी जान बस्ती है,
दुनिया की क्या बात करू, वो तो आंसू देख कर भी हस्ती है।

━━ ••●•• ━━

पुराने दोस्ती पर शायरी

कम्बखत जिसकी यादें मुझे दिन रात सताती है,
वो मोहब्बत के लहज़े में मुझे दोस्त बुलाती है।

━━ ••●•• ━━

जो उधड़ी है मेरे इश्क़ की तुरपाई जरुरी है,
यार समझा कर तू मेरे लिए बहोत ज़रूरी है।

━━ ••●•• ━━

होंठो से प्यार के फ़साने नहीं आते,
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी ज़िन्दगी में दोस्ती का मज़ा,
फिर लौट कर हम जैसे दीवाने नहीं आते।

━━ ••●•• ━━

अंजना दोस्ती का एहसास एहसास दे जाता है,
दोस्त होकर भी फ़रिश्ते का काम कर जाता है,
ख़ामोशी में भी दर्द को पहचान कर,
उलझी हुई ज़िन्दगी को शिद्दत से सुलझा जाता है।

━━ ••●•• ━━

दोस्त की तारीफ पर शायरी

दोस्त बेशक एक हो, लेकिन ऐसा हो,
जो अल्फ़ाज़ से ज्यादा ख़ामोशी को समझे।

━━ ••●•• ━━

दोस्ती किसी भी कारण से टूटे,
हमेशा उसकी कमी रह जाती है,
आंसू कितना भी पोंछ लो आँखों,
में नमी रह जाती है।

━━ ••●•• ━━

चलो आज ख़ुशी को बुलाते है,
गम को भगाते है,
और आज पूरा दिन मुस्कुराते है।

━━ ••●•• ━━

उम्मीद पर दुनिया कायम है,
और गाली पर दोस्ती।

━━ ••●•• ━━

दोस्त की मुस्कान शायरी हिंदी

हमने तो सिर्फ दोस्ती की थी,
क्या पता था एक दिन, मोहब्बत हो जायगी।

━━ ••●•• ━━

दोस्ती का हर पन्ना तुम्हे बारीकी से समझायेंगे,
आओ कभी हमारे शहर, तुम्हे अपने हाथो की बनी चाय पिलायेंगे ।।

━━ ••●•• ━━

हर नई चीज़ अच्छी लगती है,
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे लगते है।

━━ ••●•• ━━

इश्क़ का फितूर कुछ यूँ चढ़ा की वो अपने दोस्त से ही,
प्यार कर बैठे, अब मंजर कुछ यूँ है की,
की वो प्यार के साथ दोस्त को भी गवा बैठे।

━━ ••●•• ━━

Dost ki tareef shayari in Hindi

ऐ दोस्त मेरी दोस्ती का तुम यूँ मान रख लेना,
अगर मैं खोने लगु इस दुनिया के मेले में,
तो मेरा हात पकड़ मुझे अपने साथ रखना।

━━ ••●•• ━━

तुम रूठो और हम तुम्हे और सताए,
कुछ इस तरह हम दोस्ती का फ़राज़ निभाए।

━━ ••●•• ━━

पुराने दोस्ती पर शायरी | दोस्त की तारीफ पर शायरी | दोस्त की मुस्कान शायरी हिंदी | Dost ki tareef shayari in Hindi | Dost ki yaad shayari | Dost ki shayari hindi | dost ki dosti par shayari 

यह भी पड़े :-