For English Quotes Visit our New site: Fealon.us
दिल जीतने वाली शायरी :- अगर हमें किसी लड़की से प्यार होता है तो उसकी कोई न कोई तो ऐसी अदा होती है जो हमारा जीत लेती है, और तब जाकर हम उनके दीवाने होते है, तो आज हम आपको दिल जीतने वाली शायरी देने वाले है जिसे आप अपने Whats’app और फेसबुक दोनों में स्टेटस में लगा कर किसी का भी दिल जीत सकते है,
इस पोस्ट में आप छोड़कर जाने वाली शायरी | दिल टूट जाने वाली शायरी | दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में | दिल को धड़काने वाली शायरी | दिल तोड़ देने वाली शायरी | दिल को रुलाने वाली शायरी | दिल को छूने वाली शायरी | दिल को छू जाने वाली शायरी फेसबुक | दिल जीतने वाली शायरी | 2 लाइन शायरी इन हिंदी । ये सब देखने वाले है, अगर आपको हमारी शायरी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे।
दिल जीतने वाली शायरी
ढूंढ़ता रहा इश्क़ को में दिल की गहराई में,
कम्बख्त मिला तो सही पर दर्द में तन्हाई में।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
मेरे अलफ़ाज़ पढ़ कर वो ऐसे खामोश हुआ,
लगता है जैसे मेरी मोत से वो अभी वाक़िफ़ हुआ।।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
नज़रे मेरी ढूंढ़ती है अक्सर तुझे राहो में,
जन्नत सी नज़र आये मुझको तेरी बाहो में,
मिल जाओगे तुम मुझको तेरी बहो में,
अभी ज़िंदा हु बुज़ुर्गो की दुआ से।
छोड़कर जाने वाली शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
आँखों में नमी, हंसी लबो पर,
क्यों झूठे से मुस्कुराता है,
गम को दिल में छुपा कर।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
क्यों भटक रहे हो, तलाश ए इश्क़ में दर ब दर,
यह वो रास्ता है जिसकी मंज़िल नहीं मिलती।
दिल टूट जाने वाली शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
कभी तेरी ज़ुल्फो में खो जाता हु,
कभी तेरी आँखों में बस जाता हु,
समाज नहीं आता इस दिल का हाल अब मुझे,
तेरा ना होकर भी तेरा होना चाहता हु।
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
गुस्सा भी तुमसे प्यार भी तुमसे,
फिर क्यों इतनी परेशां हो तुम,
बेहद प्यार है तुमसे,
मेरी हर ख़ुशी की शान हो तुम,
इस तरह से बेस हो तुम मुझमें,
मेरी रूह की पहचान हो तुम।
दिल को धड़काने वाली शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
उसे पाकर बड़ी खुश थी वो,
शायद जानती नहीं थी उसने क्या खोया है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
दिल तोड़ देने वाली शायरी

तमाशा देख रहे थे जो डूबने का मेरे,
अब पक्का करने निकले है,
कश्तिया लेकर हम ज़िंदा है या मर गए।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
लिखता चला गया मैं हाल – ए – दिल अपना की काश कोई सुन ले मुझे,
अब जब नहीं हु इस दुनिया में तो पड़ते है ये सब मुझे।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
बांके मिश्री वो घुलने लगा है दिल में,
रूह की तालाब में चाशनी बनके रहने लगा है दिल में।
दिल को रुलाने वाली शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
गुलाब से पूछो दर्द क्या होता है,
देता है पैगाम मोहब्बत का,
और खुद काँटों में रहता है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
अगर किसी एक के मिलने से ख़ुशी मिलती है,
तो वो एक तुम खुद क्यों नहीं बन जाते!!!
दिल को छूने वाली शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
दिल से दिल की बातो में, कुछ तो ख़ास होगा,
तुम देना साथ हमेशा, दिल ने यही कहा होगा।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
इस मोहब्बत में अकेला किरदार निभाते निभाते थक गई हूँ,
चलो एक दफा फिर हाथ पकडे, और कुछ दूर चले।
दिल को छू जाने वाली शायरी फेसबुक
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
पढ़ाई लिखे तो बहोत की हो तुम,
कभी वो भी पद लो जो हम कह ना सके।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
जो चला गया उसका इंतज़ार मत करो,
उससे सीखो और खुद से ज्यादा किसी से प्यार मत करो।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•

नादानियाँ झलकती है अभी भी तेरी आदतों से,
मैं खुद हैरान हूँ की, मुझे इश्क़ हुआ कैसे।
दिल जीतने वाली शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
कुछ इस तरह जुड़ गए , तुमसे मेरे दिल के धागे,
तुम वह और में यहाँ हम दोनों ही हे आधे आधे।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
एक नज़र तुझको देख लेने से
सारी दुनिया हसीं लगती है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
कुछ दिल में रहने का नाटक करते है,
गोर करना, वो दिल्लगी कही और करते है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
2 लाइन शायरी इन हिंदी
जितना सुन्दर चेहरा, उतना गहरा राज,
जितनी खिल खिलाती हंसी,
उतनी ज़िन्दगी मुसीबत में फसी।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
तुमसे अब रिश्ता ऐसा है,
ना नफरत है, ना इश्क़ पहले जैसा है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
दिल की हर दीवार पर तुम्हारा नाम लिखवाना है,
तुम्हे बस अब अपना बनाना है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
इस कदर टूटे है हम,
किसी और के तो क्या,
अब तो खुद के भी ना हो पाएंगे।
दिल जीतने वाली शायरी
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
ना दुआ काम आयी,
ना दवा काम आयी,
जब टकराये वो हमसे,
दिल पे चोट आयी।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
कुछ जख्म है जो दीखते नहीं,
मगर ये मत समझिए की दुखते नहीं।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
तेरे शर्ट की खुशबू जो एहसास दिलाती है,
महंगे महंगे इत्र मैं वो बात नहीं आती है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
आज शाम आसमान सितारों से सजाया है,
अपने घर में उम्मीदों का चादर बिछाया है,
क्या वो हमनवा आएगा,
या आज फिर मेरा दिल चूर- चूर हो जाये।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
मैं आज भी उन्हें अजीज समझता हूँ,!
क्या में अब भी तुम्हे पागल लगता हूँ।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
दिल से बात करने में और दिल रखने के लिये,
बात करने में बहोत फरक होता है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
ये मुस्कराहट यूँ ही नहीं आयी है,
पुरानी यादो को दफना के आयी है।
गर ठहर गयी अर्सो यह मुझ पर,
समझना सब कुछ लुटा कर आई है।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
यह भी पड़े :-
1 thought on “2 Line दिल जीतने वाली शायरी”
Comments are closed.