Bewajah itna gussa shayari in hindi | गुस्सा शायरी

Bewajah itna gussa shayari in hindi – Aaj is post me RahatIndoriShayari.com aapko Gusse par Shayari dene wale hai ! agar aapke husband ya fir aapki wife aapse naraz hai to aap unhe yeh shayari yaad karke bhi suna sakte hai ya fir simply Copy karke apne Whatsapp status me laga sakte hai.

dosto niche di gai sabhi Gussa Shyari hindi font me hai taki aap asani se ise pad sake. aur agar aapko hamari yeh post pasand aaye to is post ko apne dosto ke sath bhi jarur share kare.

gussa shayari in hindi

gussa status, gussa quotes, angry shayari, gussa status hindi, gussa status in hindi, gusse wali shayari, gussa image, gussa images, गुस्सा शायरी, gussa dp, gussa quotes in hindi, gussa ho kya, gussa shayari in hindi, itna gussa shayari, gussa shayari image, gussa shayari in english, gussa shayari for friend


चेहरे पर गुस्सा आँखों में प्यार
लहज़े में सख्ती दिल में नरमी
डांटने का अजीब तरीक़ा है..!!


रोने पर रुमाल देना, रूठने पर मानना,
चले जाने पर बुलाना, आने पर गले लगाना,
मानाने का भी लाजवाब तरीक़ा है।


पगली हु में उसकी मुझे गुस्सा बहुत आता है,
हो जाती हूँ गुस्सा में उससे,
लेकिन मेरा गुस्सा हर बार हार जाता है,
जब वो मेरा माथा चुम कर जान I Love u कहता है।


गुस्सा करोगे तो भी आयंगे तुम्हारे पास,
क्युकी तुम्हारे बिना रहने की आदत जो नहीं है।


नाराजगी तो सहलूंगा में तुम्हरी,
बस नफरत मत कर बैठना मुझसे।


मैं ज़रा भूल गया तुमको तो इतना गुस्सा,
जैसे तुमने तो बड़ा याद किया है मुझे।


की तेरा गुस्सा मुझे बहुत पसंद है,
तभी तो तुझे गुस्सा दिलाती हूँ,
मैं तेरी होकर भी तेरी कमजोरी नहीं,
तेरी ताकत बनना चाहती हूँ।


Gussa shayari for friend

सुनो न ऐसे करोगे तो कैसे चलेगा यार,
कबतक ऐसे ही मुझसे गुस्सा रहेगा यार,
जरा बैठ पास मेरे सुन तो मेरी बात को,
यूँ ही कब तक ज़िद्द पे अड़ा रहेगा यार।


जब भी आप हमसे गुस्सा हो जायँगे तो हम बस आप को,
हमारे हाथो की बानी चाय पिलायेंगे,
और जब हम गुस्सा हुए तो आप हमें आइसक्रीम खिलायंगे।


कड़वी दवाई सा तुम्हारा गुस्सा,
ज़रूरी है मेरी तबियत के लिए।


जान अच्छा नहीं होता यूँ दिल जलके बैठ जाना,
छोटी छोटी बात पे तेरा मुँह फुला के बैठ जाना,
गुस्सा है तो झगड़ ले पर बात तो कर,
चल अब बहुत हुआ तड़पना
अब मान भी जा ना।


उसे देखे बिना जी भी नहीं पाती,
और उसे किसी और के साथ देख कर मर भी नहीं पाती।


तुम बहुत क्यूट तो तब दिखती हो,
जब तुम मुझ पर गुस्सा होती हो, और मैं तुम्हे,
मनाता रहता हूँ।


देखा है मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किसी किस से लड़े है।


Gussa Quotes In Hindi

गलतियां हमारी सारी माफ़ किया करो,
रूठने से अच्छा है हमें डांट लिया करो।


थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी नादाँ हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।


जो गुस्सा जताया नहीं करते वो
अक्सर गुस्से में रो दिया करते है।


हम दोनों बराबर ज़िद्दी रहे हमेशा,
ना उसने गुस्सा काम किया ना मेने प्यार।


गुस्सा हमेशा ज़ुबान पर रहना चाहिए दिल में नहीं,
लेकिन प्यार ज़ुबान और दिल दोनों में रहना चाहिए।


कभी कभी मुस्कुराहटो से ज़्यादा गुस्सा अच्छा लगता है,
क्युकी मुस्कराहट तो सबके पास होती है,
पर गुस्सा वही इंसान करता है जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है।


जाने को कह रही हो अब में बिलकुल नहीं जाऊंगा,
रुकना मेरे बस में है उतना तो कर के जाऊंगा।


तुम्हे मेरे प्यार पे गुस्सा आता है,
मुझे तो तुम्हारे गुस्से पे भी प्यार आता है।


स्माइल तो सबके लिए होती है,
लेकिन गुस्सा उसी के लिए होता है
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।


कभी तो मेरी भी सुन लिया करो,
हर वक़्त तुम सही और में गलत यह ज़रूरी तो नहीं ।


तेरे गुस्से पर भी आज मुझे प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से मुझे धमकाया है।


Husband Wife Gussa Shayari

बहुत प्यार करता है वो मुझसे फिर भी दिल कभी उदास हो जाता है,
जब भी नाम लेता हैं वो दूसरे का दिल मेरा जल जाता है ।


सुनिए जनाब
सितम हमारे सरे छाँट लिया करो,
नाराज़गी से अच्छा है कभी हमें डांट लिया करो।


बड़ी बेचैन हो जाती हूँ में उस वक़्त जब वो सामने हो,
और मुझसे बात भी ना करे।


काश तुम हमारी आँखों के आंसू बन जाओ,
हम रोना छोड़ दे तुम्हे खोने के दर से।


मोहब्बत में इश्क़ और गुस्सा वही करता है
जो आपको खोने से डरता है।


यह जो तेरे गुस्से में भी मेरे लिए फिक्र है न,
उसी को प्यार कहते है।


तेरी दोस्ती भी मेरे लिए कीमती है,
अब तो मान जा क्यों तू इतना जिद्दी है।


गुस्सा होना भी है उसे,
गुस्सा रहा भी नहीं जाता उससे।


जब भी मुझसे मिलना तो हँस के मिलना,
यूँ तो हर अदाए नायब है आपकी,
पर गुज़ारिश है जब गले मिलना तो कस के मिलना।


यह भी पड़े :