jhoot bolne wale par shayari | झूठ पर शायरी

jhoot bolne wale par shayari : दोस्तों दुनिया में आज कल एक चीज़ बहुत ही आम हो रही है, और बहुत से लोगो को ऐसा लगता है जैसे की झूठ नहीं बोलै तो शायद इसके बिना दुनिया चलेगी ही नहीं, इनके काम धंधे ठप हो जायँगे इनके प्यार में कमी आ जायगी, या फिर यह लोग अपने आप को रिप्रेजेंट ही नहीं कर पायंगे।

तो ऐसे लोगो के लिए में आज झूठ बोलने पर शायरी लेकर आया हूँ, इस पोस्ट में मेने झूठे इश्क़ पर शायरी लिखी है, झूठे लोगो पर शायरी लिखी है, निचे लिखी गई हिंदी शायरी बिलकुल नई और बहुत ही काम मिलने वाली है ।

दोस्तों वैसे इस झूठ ने बहुत सी ज़िंदगियाँ और घरो को बर्बाद किया है, और बहुत बार तो ऐसा होता है की सामने वाला व्यक्ति नहीं चाहता की हमें वो बात पता चले इस लिए वो झूठ का सहारा लेता है, तो मेरी आप से यही गुज़ारिश है की अगर आप को ऐसा महसूस हो की आपसे कोई झूठ बोल रहा है तो एक बार उसकी तरफ से भी सोचने का प्रयास करे ताकि आप प्रस्तिथि की अच्छे से समझ कर फैसले ले पाए । तभी आप एक सफल इंसान बन पायंगे ।

भरोसा झूठ शायरी, झूठ पर शायरी, झूठ बोलने वालो पर शायरी, झूठ शायरी, Shayari on jhoot log, jhut shayari, jhooth shayari, jhooth shayari in hindi, jhooth par shayari, jhooth bolne ki shayari, jhooth bolne par shayari hindi, shayari on sach and jhooth, jhooth bolne walo par shayari, sach aur jhooth status.


jhoot bolne wale par shayari

jhoot bolne wale par shayari

तुम जो मेरे बिना मर जाने की बात करती थी,
तुम सच में मर गई हो ? या फिर बस मज़ाक करती है।


दिल उनके ही टूटते है जो दिल के अच्छे होते है,
मुरझाये फूलो को देखते ही लोग आगे भाड़ जाते है ।।


यह दुनिया बड़ी ज़ालिम हे जनाब,
जनाब यहाँ सच बोलने वालो के आँखों में
हमेशा आंसू ही होते है ।।


गली में बैठे बैठे तेरी एक झलक का इंतज़ार किया मेने,
आज पता चला की तेरे पीछे वक़्त और खुद को
बर्बाद किया मेने ।।


आज में नहीं मेरा विश्वास टुटा है,
जब मुझे पता चला की मेरा प्यार झूठा है ।।


Shayari on jhoot log

झुठ पर शायरी

यह आंसू की बुँदे झूठी है सारी,
ना हम तुम्हारे, और ना तुम हमारी ।।


चेहरा तो साफ़ करले आईने को गन्दा बताने वाले,
हर वक़्त सामने वाला ही ख़राब नहीं हुआ करता ।।


अपनी कहानी में एक ऐसा मोड़ लाऊंगा,
जिसेक बाद पूरी दुनिया को हमेशा के लिए छोड़  जाऊंगा ।।


वो जो पल थे, थे वो पल कल के,
ज़िन्दगी भर साथ निभाने के वादे थे सिर्फ पल भर के ।।


सच बोलकर बुरा बन जाना,
पर झूठ बोलकर किसी का दिल मत दुखाना ।।


jhut shayari in hindi

Jhooth Shayari in hindi

उस रात बहुत काम सोया था,
क्युकी पूरी रात रोया था ।।


बदल गए है मायने आज यहाँ कुछ बातों के,
लोगो के बड़े बड़े वादों के, झूठे जज़्बातो के ।।


तेरे झूठे वादों को दिल में यूँ सजाये रखा है,
जैसे हवाओ के बिच कोई दिया दिल में जलाये रखा है ।


मनाया रूठे को जाता है,
झूठे को नहीं ।।


वाक़िफ़ है तुम्हारे वादों से हम,
कच्ची उम्र है तजुर्बे नहीं ।


नींद आती है जिसे तुझसे सच्ची बाते करने के बाद,
सोच वो कैसे सोयगा तेरे झूठे वादों के साथ ।


jhooth bolne ki shayari

Shayari on jhoot log

किसी को बुरा तो किसी को अच्छा लग जाऊंगा,
देखो मुझे जैसा उनको मैं वैसा नज़र आऊंगा ।।


बिना कोई खता के ही वक़्त भी बेवफाई करने लगा है,
सच की कदर कहाँ यह जमाना झूठो की सुनवाई करने लगा है ।।


वो रात ही ना लोटे कभी,
जिनमे झूठे ही सारे वादे हुए है ।।


कहीं मिल ना जाऊँ रस्ते में यह सोचकर वो बहुत घबराई होगी,
हमेशा तुमसे प्यार करुँगी और हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी,
वो यह बात आज कहीं और बोल के आई होगी ।।


क्यों आते नहीं हो बुलाने पर,
मुकर जाते हो आज़माने पर ।।


अक्सर कस्मे खाने वाला ही सबसे ज़्यादा झूठ बोलता है ।


वादा करो फिर तोड़ दो इश्क़ के इस दौर में यह चलता है,
कभी वादा किया था किसी से यह भूल जाओ तो फ़र्क़ पड़ता है ।।


मौसम को मौसम के बहारों ने लुटा,
हमें कश्ती ने नहीं बल्कि किनारो ने लुटा,
वो तो नज़रअंदाज़ करने लगे बस एक कसम से,
जबकि कसम उनकी देकर हमें हज़ारों ने लुटा ।।


shayari on sach and jhooth

झूठ शायरी हिंदी मे

मर्द के शब्द झूठे हो सकते है आंसू नहीं ।।


कितने झूठे थे हम मोहब्बत में,
तुम भी ज़िंदा हो, हम भी ज़िंदा है ।।


सब अपने है बस यही तो झूठे सपने है ।


इश्क़ की फीलिंग को delete मार दूंगा,
अबकी बार अगर दिखी तो ईंट मार दूंगा ।।


मतलबी यार और झूठा प्यार बस
मन भरने तक ही साथ है ।


समझदार इतने है की उनका हर झूठ पकड़ लेते है,
और दीवाने इतने है की फिर भी सच मान लेते है ।


मुझे तुमसे झूठे सो वादे नहीं,
बस उम्र भर का साथ चाहिए ।


दुनिया में रिश्ते बनाओ तो सोच समझ कर बनाना,
इन झूठे रिश्तो के चक्कर में अपनी ज़िन्दगी मत गवाना ।


यह भी पढ़े :