Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Shayari & Quotes In Hindi

किसी के लिए कितना भी करो, वो अक्सर हमारे प्यार और फीलिंग्स के खिलाफ ही जाता है। जीवन में हम अक्सर अपने प्यार करने वाले लोगो के लिए बहुत कुछ करते हैं, लेकिन क्या हमें उनकी नज़र में वक़्त और प्यार की एहमियत मिलती है?

इसी विचार से जुड़ी हमारी ये Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi पोस्ट आपके लिए है। आप इन Quotes को पढ़कर उनकी ज़ालिम लोगो की भावनाओं को समझ सकते हैं और उन्हें अपने दिल की बातें सुना सकते हैं।

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

किसी #Insan के लिए कितना भी करों,
आखिर में वो इंसान यही #Kehta है
कि #Tumne मेरे लिए किया ही क्या है।

कुछ #लोगों को कितना भी अपने बनाने की कोशिश कर लो,
वो साबित कर देते है कि वो #गैर है।

बहुत #खुशनसीब है वे #लोग जिन्हें कोई बेइंतेहा #प्यार करता है,
और बहुत #बदनसीब है वे #लोग जिन्हें उस प्यार की #क़दर नहीं होती।

#जिसे हम सबसे #अधिक अपना समझते है,
आखिर में #वही लोग हमे #पराया समझते है।

किसी के लिए #कितना भी करो, #अक्सर लोग भूल जाते है,
जिसे तुमने #हँसाना चाहा, वही तुमको #रुला जाते है।

हमारे #इश्क़ का खेल भी क्या #निराला था,
हमारे के लिए वो #हमारी पूरी दुनिया थे,
और हम #उनके लिए कुछ भी नहीं।

#ये दुनिया #स्वार्थ पर ही टिकी है,
जिस दिन #उनका स्वार्थ ख़त्म
#उनका तुमसे #रिश्ता भी ख़त्म।

#मुझमें उनके लिए #कुछ भी कर जाने का #इरादा था,
पर #मुझे पता न था कि मैं #उनके लिए एक #प्यादा था।

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi

#किसी के लिए #कितना भी कर लो
अंत में वो #यही कहकर #छोड़ देगा
की आखिर #तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

#जिसे हमने अपना साथी और अपना #हमदर्द समझा,
उसी ने हमें कभी ना #ख़त्म होने वाला #दर्द दे दिया।

किसी और के #बदल जाने से इतनी #तकलीफ नही होती,
जितनी #तकलीफ किसी अपने #के बदल #जाने से होती है।

लोग तभी #तक #तुम्हारा नाम लेते रहेंगे,
#जब तक तुम उनके #काम आते रहोंगे।

ये #मोहब्बत है जवाब,
यहाँ #किसी के लिए कितना भी कर लो,
कम पड़ ही #जाता है…

#किसी के लिए #कितना भी करो #कम पड़ ही जाता है,
जब तुम्हें #छोड़ना ही होता तो साथ #छोड़ ही जाता है।

#दर्द कितना #खुशनसीब है जिसे पा कर #लोग अपनों को #याद करते हैं
दौलत कितनी #बदनसीब है #जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को #भूल जाते है

किसी के लिए कितना भी करो कोट्स

डूबे हुए को हमने #बैठाया था अपनी #नांव में यारों और,
#फिर नाँव का #बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया।

#कसूर किसी का भी हो #मगर,
आसूँ हमेशा #बेक़सूर के ही निकलते हैं.

वो याद #करेंगे जिस दिन मेरी #मोहब्बत को रोएगा बहुत
फिर से #मेरा होने के लिए.

#इश्क कोई क्यों करता है,
इसे #जान लेना जरूरी है,
इसके #बिना कैसे जिएकोई
#बिन इसके #ज़िन्दगी अधूरी है.

#बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए #इतना कुछ किया
जो हमे कुछ भी नहीं #समझता था।

#खुशिया कम है गम काफी है
फिर भी #ज़िंदा है #क्यूंकि दम काफी है।

अजीब #दास्ताँ है हमारी ज़िन्दगी की
जिन्हे भी हम #अपना होने का मौका देते हैं
हमे वही #धोका दे कर #चौंका देते हैं।

#उनके आगे झुक जाना #हमारी सबसे बड़ी गलती थी
वो आज हमे #रौंद कर #आगे बढ़ गए हैं।

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

बड़ा #बेदर्द है ये #ज़माना नफरत उसी को देता है
जो यहाँ #प्यार लुटाए फिरता है।

किसी के लिए कितना भी करो
#सब एक दिन #भूल जाना होता है
#तसल्ली कर देख लेना #ज़नाब …….
इसी #तरह का ये #खुदगर्ज जमाना होता है।

#उनके लिए तो #सिर्फ हम एक प्यादे है
पता #होने पर भी …….
#प्यार के खेल में #हमारे तो नेक इरादे है

अब किसी को #नज़दीक नहीं आने देता #सबको दूर ही रहने देता हूँ,
वो मेरे बारे में कुछ भी कहे #चुपचाप सुन लेता हूँ #कहने देता हूँ।

तेरे #बाद ना अब मेरे पास
तेरा #शोर होगा ना कोई #और होगा।

#हंसी आती है मुझे तेरे उन #झूठे वादों पर
और #रोना आता है #मुझे इस #टूटे दिल पर।

मामले आएं है कई दिल #दहला देने वाले,
कई पराए मिले अपनों के #भेष में खुद को अपने #कहला देने वाले।

यहाँ लोग बात #करने के लिए नहीं रोकते,
सब इसलिए #रोकते हैं #ताकि वो आपकी #औकात जान सकें।

Kisi ke liye kitna bhi karlo status

कुछ कहने की #ज़रुरत नहीं
मैं #जानता हूँ तुम #किसी काम से ही आए होंगे।

#यहाँ सब पराए हैं कोई #अपना नहीं
यही #सच है ये कोई #सपना नहीं।

#प्यार की कदर #करने वाले जीना जानते है
बाकी #सबको तो आप सब भी #पहचानते है।

आज का #इंसान ऐसा ही है #साहब
जिसके लिए #दुआ करो उसकी
#दुआओ में अपने लिए #गाली ही मिलती है।

#गले लगाना तो बस एक #कला है
बाकि पीठ #पीछे तो हर कोई #तुझसे जला है।

किसी के #लिए तुम चाहे अपनी जान #न्योछावर कर दो
परन्तु वह #उस पड़ी #लाश में भी #अपने मतलब की सोचेगा।

यह भी पढ़ो: