किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी | Kisi Ke Liye Kitna bhi Karo

किसी के लिए कितना भी करो शायरी :- दोस्तों यह दुनिया मतलबी लोगो से घिरी हुई है, इस दुनिया में हम किसी भी इंसान के लिए कितना भी काम करो या उसे कितनी भी इज्जत दो वो हमेशा हमें गलत ही समझेंगे। शायद आप का भी पाला जीवन में ऐसे लोगो से पढ़ा होगा। और अगर नहीं पढ़ा तो बेफिक्र रहिये आप ऐसे लोगो से मिलोगे जरूर जो स्वार्थी होते है। उनके लिए कितना भी करो उन्हें हमेशा काम ही लगता है।

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही लोगो के लिए शायरियां लेकर आये है। जो की बिलकुल ही स्वार्थी होते है दोस्तों किसी के लिए कितना भी करो वालीआज की पोस्ट में हमने जो भी शायरियां लिखी है वो सभी शायरियां आपने शायद की कही सुनी होंगी। और इसी लिए हमारी वेबसाइट राहत इन्दोरी शायरी डॉट कॉम जानी जाती है।

किसी के लिए कितना भी करो शायरी | किसी के लिए कितना भी करो कोट्स In English | मेसेज न करने पर शायरी | आप की कमी शायरी | खुद के बारे में शायरी | खुद के लिए शायरी | तुम्हारी कमी शायरी | किसी के लिए कितना भी कर लो | किसी को पाने के लिए शायरी | सच्चे प्यार करने वालो के लिए शायरी | तुझे पाने के लिए शायरी | धोखेबाज के लिए शायरी | Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Hindi Shayari 


किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी को समझने के लिए एक पल ही काफी है !
वरना उम्र भर काम पड़ जाती है रिश्ते निभाने के लिए।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी के लिए बेचैन होकर अपने वक़्त को यूँ न काटो !
किस्मत की स्याही है, ज़िनदगी को समेट देगी।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी के लिए कितना भी करो शायरी

उसकी वो दर्द भरी बाते !
अक्सर मेरे लबो पे आ जाती है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी के लिए कितना भी करो In English

किसी के लिए बार बार मरहम बनकर आखिर मिलता ही क्या है !
कभी कभी किसी के लिए कांटा भी बनना पड़ता है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी के लिए कितना भी करो शायरी

तुम्हारे चेहरे की स्माइल है
तुम्हारी पहचान
इसे खो मत देना किसी बेवकूफ इंसान की वजह से।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


बड़े करीब से देखा है किसी अपने को बदलते हुए,
और वो भी किसी और के लिए।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी 

किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी 

ये केसा असर हे तेरे प्यार का,
न मुझे तेरा होने देता है,
और न ही किसी और का।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


अगर तू करता ही था मुझसे इतना ही प्यार,
तो सोचा क्यों नहीं, दिल दोतने से पहले एक बार,
क्या कमी रह गई मेरी मोहब्बत में,
जो तुझे लेना पड़ा किसी दूजे का साथ।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी को पाने के लिए शायरी

किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे,
मेने आज तक उसे संभल कर रखा है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


उसे पाने की कोशिश में खुद से खुद को खो दिए है हम,
पर क्या पता था उन्हें कदर नहीं हमारी,
उनसे दिल लगा कर दिल से रो दिए है हम।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी को पाने के लिए शायरी

किसी को पाने के लिए शायरी

किसी को फूल देना मोहब्बत नहीं,
उसे फूल की तरह रखना मोहब्बत है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


मैं खुद ही पलट कर नहीं देखा उसको,
वरना ज़िन्दगी दूर तलाक आई मेरे पीछे पीछे।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी के लिए कितना भी करो शायरी

मैंने मौत को करीब से देखा है,
मरना तो छोड़ो, मुझे तो मोत ने भी ज़िंदा दफ़न होते देखा है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


बहुत मुश्किल से समझाया है खुद को,
तू अब मेरा नहीं किसी और का हो गया।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


मुझे छोड़ दिया कोई बात नहीं,
हम दुआ करेंगे की तुम्हे कोई न छोड़े
किसी और के लिए।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


मेसेज न करने पर शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

अधूरे ख्वाब मेरे सपने मेरे सो गए,
हम तुम्हारी राह देखते रहे,
और तुम किसी और के हो गए।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


मोहब्बत यू ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भूलना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


किसी के लिए कितना भी करो शायरी

एक धुन में निकल आये घर से किसी और के लिए,
वह किसी और के घर चला गया किसी और के लिए।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


ज़िन्दगी इस तरह मोड़ बदलती है की अच्छे अच्छा को मिटटी में मिला देती है।
जिसका कोई भरोसा नहीं दे सकते।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


आप की कमी शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

मेरा हक़ नहीं है तुम पर मैं यह जानती हूँ,
फिर भी ना जाने दुआओ में तुझको ही मांगती हु।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


मैं किसी से बेहतर करू, क्या फ़र्क़ पड़ता है,
मैं किसी को बेहतर करू, बहुत फरक पड़ता है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


तुम्हारी कमी शायरी

अब में क्या कहु तुझे,
की तेरी नज़र में उठने के लिए,
मुझे मेरी ही नज़रों में गिरना पड़ता है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


बेवफाई क्या चीज़ होती है जनाब,
हम तो तुम्हे अपनी वफाओ से तबाह कर देंगे।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


तुम्हारी कमी शायरी

वो आसान समझते थे, मोहब्बत मेरी,
फरमाते थे हंसकर वो देखकर हालत मेरी,
शबाब वो जानते तो शायद करते अजीज,
ये दिल था जो करता था जो करता था हर आलम इबादत तेरी।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Shayari

मिलने का  मतलब
मतलब से मिलने वाले लोग क्या जाने।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


अब कोई दर्द, दर्द नहीं देता।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Shayari

खेर छोड़ क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने भी कसार नहीं छोड़ी दिल को दुखने में।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


सड़के है लबालब, पर आँखे सबकी खाली है,
जाने किसी सफलता है जो भाग कर मिलने वाली है,
शहर नहीं यह उद्यान है बहुत बड़ा,
पैसे यहाँ के फूल, और मतलब सबका माली है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


Love shayari

बड़े वफादार है आज कल के रिश्ते,
याद हम ना करे तो कोशिश वो भी नहीं करते।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


ऐसा लगता है की हमें तो सरे फ़रिश्ते ही मिले है इस दुनिया में,
कोई गलती करता ही नहीं मेरे सिवा।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


वक़्त अच्छा हो तो बन जाते है साथी लेकिन,
वक़्त बुरा हो तो बस खुद पे भरोसा रखना।।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


जब से जीने लगा हूँ में अपने हिसाब से,
ना जाने क्यों लोग मुझे मतलबी कहने लगे है।

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


चार कदम तो ठीक से चल ना सके
पूरी ज़िन्दगी साथ निभाने का वादा करते थे,

⋅•⋅⊰∙∘☽༓☾∘∙⊱⋅•⋅


यह भी पड़े :-