Mirza Ghalib Shayari

Mirza Ghalib Shayari In Urdu

मिर्ज़ा ग़ालिब के शेर
Page 3

नाराज़गी भी एक खूबसूरत रिश्ता है 
जिससे होती है वो दिल और दिमाग 
दोनों में रहता है 

♥♥♥

दुनिया गोर रंग के नशे में चूर है 
और हमारा मेहबूब काले रंग में भी मशहूर है 

♥♥♥

घमंड में मत रहिये 
अर्श से फर्श तक आने में वक़्त नहीं लगता

♥♥♥

लोग कहते है अच्छे लोगो के साथ बहुत बुरा होता है 
अरे होता है तो होने दो मरते वक़्त आँखों में गरब होगा अफ़सोस नहीं 

♥♥♥

अपने काम पर ध्यान दो 
जो काम ईश्वर का है 
वो उन्हें करने दो
बाकी ज़िन्दगी आसान है 

♥♥♥

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है 
सवाल भी खुद के होते है 
और जवाब भी

♥♥♥

औरत के जिस्म से निकल कर 
औरत के पेट में पल कर औरत की जवानी खाकर
मर्द कहता है ये औरत ही ख़राब चीज़ है 

♥♥♥

भले ही जीवन में अकेले रह लेना
लेकिन किसी से ज़बरदस्ती रिश्ता निभाने की ज़िद मत करना 

♥♥♥

इतनी ख़ुशी कभी नहीं होती जितनी माँ बाप को
हस्ते हुए देखकर होती है 

♥♥♥

अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दो 
शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालो में रखा है 
मांगने वालो में नहीं 

♥♥♥

जब भी टूटो तो अकेले में टूटना 
क्योकि यह दुनिया तमाशा देखने में माहिर है 

♥♥♥

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]