Pyar mein vishwas shayari | विश्वास शायरी

दोस्तों क्या आपने कभी किसी पे विश्वास किया है । और कभी ऐसा हुआ है की उसने आप का विश्वास तोड़ा दिया हो ? तब तो आप को इस पोस्ट में लिखी हुई सभी Pyar main vishvas Shayari आप को बड़ी ही पसंद आने वाली है । इस पोस्ट में मेने vishwas shayari, विश्वास शायरी, kumar vishwas shayari, kumar vishwas shayari in hindi, vishwas shayari in hindi, kumar vishwas ki shayari, dr kumar vishwas shayari, vishwas par shayari, pyar mein vishwas shayari, vishwas ki shayari, kumar vishwas status, vishwas todne wali shayari,

vishwas todne par shayari, kumar vishwas love shayari in hindi, kumar vishwas love shayari, kumar biswas shayari in hindi, vishwas shayari hindi, kumar vishwas quotes in hindi, vishwas wali shayari, vishwas ke upar shayari, pyar me vishwas shayari, vishwas ghat shayari, kumar vishwas shayarivishwas famous shayari in hindi, kumar vishwas shayari on life, kumar vishwas best shayari, dr kumar vishwas shayari in hindi, kumar vishwas desh bhakti shayari in hindi, kumar vishwas shayari in hindi lyrics यह सब लिखी है।

Pyar mein vishwas shayari

टूट का भी टूट ना सका वो विश्वास मेरा,
या बस कह दूँ की पा कर भी पा ना सका वोह एहसास है तुम्हारा ।।


विश्वास सच्चा है तो,
इंतज़ार अच्छा है।


” भरोसा नहीं है मुझ पर ”
यह कह कर ना जाने कितने लोग धोखा दे जाते है।


एक पल में भरोसा तोड़कर चला जाता है
अक्सर छोड़कर जाने वाला,
वही भरोसा जोड़ने को कितना कुछ करता है आगे ज़िन्दगी में
आने वाला।


मेरा भरोसा कांच की तरह है,
एक बार टूट जाये तो फिर जुड़ नहीं सकता ।


ज़िन्दगी ने इतना तो सीखा दिया है ।।
को भी परख कर ही की पे विश्वास किया जा सकता है।


किसी ने कह दिया की में गलत हूँ,
और तुमने विश्वास भी कर लिया।
काश मुझसे भी पूछा होता,
आखिर मेरी गलती क्या थी ।।


मेरा विश्वास ऐसे ही नहीं टुटा,
मेने देखा है तुझे गैरों की बाँहों में दिल लगते।


माफ़ करना दिल जख्मी है
विश्वास नहीं कर सकता आप पर,
हम अब कुछ सहने के काबिल नहीं है।


मेरी बर्बादी के वो सब ज़िम्मेदार है,
जिनपे भरोसा मुझे बेहिसाब है,
इनमे से कुछ मेरे दोस्त है तो कुछ मेरे रिश्तेदार है,
आज में खामोश हूँ क्युकी मुझे बदलते वक़्त का इंतज़ार है।


अपनी अच्छाई पर इतना विश्वास रखो,
की जो तुम्हे खोयेगा, यक़ीनन रोयेगा।


गिरा है कोई मेरी नज़रो से इस तरह,
गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह।


किसी ने हम से पूछा क्या करते हो,
हमने भी कह दिया, भरोसा और प्यार छोर कर
सब कुछ करते है।


बहुत कच्चे थे विश्वास के धागे,
हमारे रिश्ते को बुन ना सके ।।


विश्वास शायरी हिंदी में

कभी किसी पर हद्द से ज़्यादा विश्वास मत करना,
कभी गौर किया है इस बात का, की अँधेरे में
खुद की परछाई भी साथ छोड़ देती है।


कितना भी इत्र छिड़क लो कपड़ो पर,
रूह तो कर्मो से ही महकेगी।


जिसपर शक करना था उस पर विश्वास करना था,
जिस पर विश्वास करना था, उस पर शक करता रहा।


नफरतो में भी मिलावट है आज के इस दौर में,
एक तुम हो जो मोहब्बत प भरोसा किये बैठे हो।


अपना वजूद ऐसा बनाओ की कोई आप को छोड़े तो,
भुला ना सके।


बोलने में सेकंड लगता है,
सोचने में मिनट लगता है,
समझने में दिन लगता है,
लेकिन साबित करने में
सारी ज़िन्दगी लग जाती है।


कुछ भरोसा भी ज़रूरी है मोहब्बत करने के बाद,
सिर्फ ख्वाब देखने से मंज़िल नहीं मिला करती।


तेरी बातों पे भरोसा करने नहीं देती,
तेरे पहले में किसी और की खुशबु “जाना” ..


जो चाहा वो कभी पूरा ना हुआ और,
जो पूरा हुआ उसकी कभी चाहत ही नहीं थी।


शेरो शायरी तो दिल बहलाने का जरिया है साहब,
लफ्ज़ कागज़ पर उतारने से मेहबूब लोटा नहीं करते ।।


पहचान तो हमारी सब से है,
मगर भरोसा सिर्फ खुद पर।


समुन्दर की दोस्ती पे भरोसा मत करना,
वर्ना प्यास लैब पे सजाये हुए मर जाओगे।


घर जाकर जब बच्चो को खाना खिलाया होगा,
बच्चो को क्या मालूम बाप ने किस हाल में कमाया होगा।


विश्वास नहीं रहा अब किसी पर भी मुझे,
क्युकी लोग दिल से बहुत खेलते है आज कल।


गुरुर तो तब टुटा मेरा जब मुझे पता चला,
मेरी बदनामी के पीछे कोई और नहीं मेरे अपने थे।


है गर भरोसा मुझ पर तो थम लोना मेरा हाथ,
जबरदस्ती तो माँगा नहीं जाता किसी से उसका साथ ।।