Advertisements

Start your own Blog Now

heart touch true love husband wife shayari

Real love husband wife love shayari | shayari for hubby

दोस्तों आज की यह पोस्ट उन लड़कियों या पत्नियों के लिए लिख रहा हूँ जो अपने पति से बेहद और Real love करती है इस पोस्ट में आपको Real love husband wife love shayari देने की कोशिश की है।

अगर आप अपने पति के लिए कुछ ऐसी शायरी सर्च कर रही है जो अभी तक किसी ने भी नहीं लगाई हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। क्युकी इस पोस्ट में आप को सिर्फ वो ही शायरिया देखने को मिलेगी जो आपने पहले कभी पढ़ी नहीं होंगी।

अगर आप को हमारी यह hubby shayari पसंद आती है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ  शेयर कर के हमारा और हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकती है ।।

husband wife love sms in hindi 140, love shayri for hubby, shayari on husband wife relation, husband wife love shayari in hindi | 

Real love husband wife love shayari

Real love husband wife love shayari

Advertisements

best website development company in jaipur

Limited Time Offer Call Now

आज ये दिन ना होता,
तो आप हमारी किस्मत में नहीं होते,
लिखा ना होता आप को फिर,
खुदा ने मेरी तक़दीर में,
जाने आज हम किस हाल में होते ।।


अंजनी रहो में आपसे मुलाकात हो गई,
एक सच्चे दिल के रिश्ते की शुरुआत हो गई ।।


हर पल हर लम्हा तुझमे ही बसी रहूं,
कभी लब पर कभी अश्को पर सिमटी रहूं ।।


हमारे अश्क़ की महक सांसो में घुल गई,
मोहब्बत की यह रिवाते भी पूरी हो गई,
महकने लगी फ़िज़ा में वफ़ा भी हमारी,
शाम से मिलकर पहलू में ही रात हो गई ।।


married couple real love husband wife love shayari

married couple real love husband wife love shayari

सावन की बौछार बनकर तुम मेरी रूह में उतर जाना,
घुल जाना तुम सांसे बनकर, तुम मेरे अस्तित्व को अपना नाम दे जाना ।।


मुझे स्वर्ग की चाह नहीं है मुझे तो बस तुम्हारे साथ रहना है,
क्योकि मेरा स्वर्ग तो तुमसे ही है ।।


hubby मेरा ऐसा हो जो सुबह उठ कर फरमाए
जान तुम रहने दो मैं बनता हूँ चाय ।।


एक छोटा गुनाह मोहब्बत का,
ज़िन्दगी भर हिसाब लेता है साहब ।।


husband wife pati patni emotional shayari

husband wife pati patni emotional shayari

Advertisements

Buy Now In Just 399/-

 

तुमने जब हमको नज़र भर के देखा,
तो हमको तुम्हारी नज़र लग गई ।।


कभी कहाँ नहीं तुझसे पर जब तू शक करता है ना,
तब बड़ा अपना अपनापन सा लगता है ।।


अँगुलियों पर गिन रखी थी एक एक शिकायते,
उन्होंने हथेली चुम कर सारा हिसाब बिगड़ दिया ।।


वो पापा की तरह कष्टों को छुपता है,
माँ की तरह वो मुझसे लाड लड़ता है,
कोई मुस्कान भी दे हमें अगर,
तो वो पगला जल कर खाक हो जाता है ।।


true love husband wife shayari

true love husband wife shayari

मेरी इस छोटी सी दुनिया में
खुशियां सिर्फ आपके बहाने से,
थोड़ी आपको सताने से है,
तो थोड़ी आपको मानाने से है ।।


चूड़ियां तो बहुत है मेरे पास,
पर जो तुम पहनाओ
उनकी बात ही अलग है ।।


वो मोहब्बत की एक हसीन मिसाल है,
कोई दीदार कर ले उनका तो दिल में उतार बैठे ।।


इन आँखों को जब भी देखूं उनका दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है ।।


heart touch true love husband wife shayari

heart touch true love husband wife shayari

आओ के तुम को देख के इफ्तार कर ले हम,
मुद्दत हो गई है आँखों का रोज़ा रखे हुए ।।


इंतज़ार अगर दिल करे तो वक़्त नहीं
राह ताकि जाती है ।।


साथ तुम्हारे सिर्फ ज़िन्दगी बिताना ही नहीं,
तुम्हे ज़िन्दगी बनाने की चाहत रखते है ।।


वह कोई आम नहीं,
मेरे सपनो का शेह्ज़ादा है,
जो लिखू उसे तो हर लड़की उसे,
पाने की चाहत करदे ।।


ज़िद्दी हूँ थोड़ी तू मेरे दिल की ज़िद बन गया,
ना तेरे जैसा कोई, और ना तेरे सिवा कोई ।।


real love husband wife love shayari

real love husband wife love shayari

डिअर फ्यूचर हस्बैंड
तुम्हारी नींद हराम करना चाहती हूँ,
मुख़्तसर यह है की तुम्हारी बीवी बनना चाहती हूँ ।।


आज उनका दिन है,
जिनसे मेरा हर दिन है ।।


मेरी महकती सांसो का करार हो सनम,
मेरी हंसती मुस्कुराती ज़िन्दगी का राज हो सनम ।।


पहले वो Cute था, अब हस्बैंड है,
पहले वो एक किस्सा था, अब पूरी Album है ।।


hubby shayari

 

अरे तू मेरी ज़िन्दगी है,
और तू ही मेरा नसीब है,
शायद इतनी तू भी मेरे करीब नहीं,
जितना तू मेरे करीब है ।।


तुम्हारी ईमानदारी और वफ़ा का ऐसा छाया है खुमार,
क्या खूब निभाया है तुमने मेरे ज़िन्दगी भर के हमसफ़र बनने का किरदार,
अभी अभी मिले है हम, रफ्ता रफ्ता चढ़ रहा,
तेरी मोहब्बत का मुझपर खुमार बेशुमार ।।


माँ का लाड बन जाता है,
पिता का दुलार बन जाता है,
दीदी की तारा लड़ता भी है,
कभी उस सा प्यार बन जाता है,
जो छूट गया है पीछे,
वो परिवार बन जाता है,
पति नहीं दोस्त है मेरा,
मेरा पूरा संसार बन जाता है ।।


हम तेरे बिन अधूरे से लगते है,
भरी महफ़िल में भूले भटके से लगते है ।।


husband wife romantic sms in hindi

hubby shayari

Hubby मेरा स्वीट और समझदार होना चाहिए,
क्युकी अव्वल दर्जे की बेवक़ूफ़ तो में खुद हूँ ।।


आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसाह है ।।


प्यार तो वो बेहद करते है हमसे,
बस उन्हें जाताना नहीं आता,
उनकी आँखे पड़ लेते है हम भी,
बस हमें बताना नहीं आता ।।


यह भी पढ़े :