Ruthi hui gf ko manane ke liye Shayari :- दोस्तों इस पोस्ट में हम आप को कुछ ऐसी बहोत ही बेहतरीन और शानदार किस्म की देने वाले है। जो आपको बहोत पसंद तो आएगी ही और साथ आप अपनी रूठी हुए गर्लफ्रेंड को मानाने में मदद करेगी।
दोस्तों प्यार का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसमे बहोत सारी मोहब्बत तो होती है ही लेकिन, कई बार कहा सुनी की वजह से बात चीत बंद हो जाती है। और और आप को तो पता है की एक लड़की को मानना कितना मुश्किल होता है।
तो बस आप की ज़रूरतों का ख्याल रखते हु हम हाजिर हे लेकर Ruthi hui gf ko manane ke liye shayari
हमने हमारी वेबसाइट के ऊपर आप के लिए बहोत सारी शायरियां पहले से ही पोस्ट कर राखी है। और बहोत ही शानदार Shayari Wallpaper के साथ आप को मिल जायगी तो आप हमारा Home Page भी Visit करे।
इस पोस्ट में हमने इन सभी टॉपिक्स को कवर किया है :- GF ko manane ke liye shayari in english & Hindi | Gf ko manane ke liye funny shayari in hindi | Gf ko manane ke liye quotes in hindi | patni ko manane ke liye shayari | gf ko manane wali shayari images | ruthe pyar ko manane wali shayari |
अगर आप अपनी रूठी हुई Girl-friend को मानना चाहते है तो आप उन्हें कुछ Gifts दे कर के भी मना सकते है, हमने कुछ Gifts select कर के रखे हुए है जिन्हे आप चाहे तो अपनी GF के लिए खरीद सकते है। और उन्हें मना सकते है।
[maxbutton id=”1″ url=”https://amzn.to/34upr4y” text=”Gifts For GF” ]
Ruthi Hui Gf Ko Manane Ke Liye Shayari

कुछ इस तरह वो हमें मनाते है,
ज़रा से रूठने पर अपने गले लगाते है।
उनकी नादानी की भी हद है जनाब,
बात बात पे रूठते भी बहोत है हमसे,
और हमारे बिना रहा भी नहीं जाता उनसे।
GF ko manane ke liye shayari in english

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो आपके के रूठ जाने से डरते है।
तुम्हारे लाख बार रूठ जाने के बाद भी तुम्हे,
मानाने के बाद भी तुम्हे मानाने का हुनर रखता हु।
बस शर्त इतनी सी है तुमसे, की हमारे बीच कोई तीसरा शामिल ना हो।
GF ko manane ke liye shayari in Hindi
मुझे रूठना आता है क्योकि तू मानना जानती है,
इस मतलबी दुनिया में, यूँही कोई किसी से रूठा नहीं करते,
क्योकि हर कोई मनाया नहीं करते।
रूठना मत हमें मानना नहीं आता,
दूर मत जाना, हमें बुलाना नहीं आता,
तुम भूल जाओ, तुम्हारी मर्जी,
हम क्या करे, हमें तो भूलना भी नहीं आता।
Gf ko manane ke liye funny shayari in hindi

बहुत बाते सोच रखी है,
तुम्हे सुनाने के लिए,
पर एक तुम हो की आती ही नहीं मानाने के लिए।
पहले में रूठा था मनाता था,
पर अब में
हर लहज़े का हिसाब,
मेरे रब पर छोड़ देती हु।
Gf ko manane ke liye quotes in hindi
तू रूठ जाता है तो दिल टूट जाता है,
बता कैसे सँभालु में खुद को,
तेरे बगैर मेरा अक्स भी खुद से दूर हो जाता है ।
अगर कभी रूठना हो किसी से तो
ज़रा सोच समज कर रूठना,
क्योकि मानाने का रिवाज अब ख़तम हो चला है।
इस तरह बात बात पर जो तू हमसे रूठ जायगी,
सच कहता हु मेरी तो दुनिया ही टूट जायगी।
patni ko manane ke liye shayari
Ruthi hui gf ko manane ke liye shayari
मुझमे भी है वो अदा, पल भर में मानाने की,
कभी वजह तो ज़ाहिर करो, यूँ मुझसे रूठ जाने की।
किसी शख्स से इतना भी रूठना चाहिए,
के उसके चले जाने के बाद,
खुद को ही ना माफ़ कर सको।
रूठूँ अगर तो हक़ से मना लेना
पास नहीं तो साथ होने का एहसास करा देना।
gf ko manane wali shayari images
दूसरे कोई रूठ जाये हमें कोई फरक नहीं पड़ता।
बस आप रूठ मत जाना,
दुसरो का क्या है आज है कल नहीं,
बस आप मत साथ छोड़ जाना।

आज किसी ने मुझसे पूछा क़यामत का मतलब,
मेने घबरा के कह दिया, रूठ जाना तेरा।
रूठे रूठे से लगते हो,
कोई तो तरकीब होगी मानाने की,
हम अपनी ज़िन्दगी गिरवी रख देंगे,
कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।
ruthe pyar ko manane wali shayari
रूठी हूँ और बिन खुद मान भी जाती हूँ,
किसी के लिए खास नहीं हूँ, यह बात अच्छे से जानती हूँ।
मेरा रूठना भी बेकार है,
वो मानाने कभी आता ही नहीं।
तुम दिल में न समाते तो भुला देते तुम्हे,
तुम इतना पास पास ना आते, तो भुला देते तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा कोई ताल्लुक नहीं तुमसे,
आँखों में आंसू ना आते तो भुला देते तुम्हे।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की कुछ बेहतरीन और शानदार किस्म की Ruthi hui gf ko manane ke liye Shayari . तो इनमे से जो शायरी आपको पसंद आई हे तो आप उन शायरी को अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते है। हमें पूरी उम्मीद है की वो आपसे जरूर राजी हो जायँगी।
यह भी पड़े -}
2 thoughts on “40+ Ruthi hui gf ko manane ke liye Shayari ||”
Comments are closed.