सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में | Sacha Pyar Shayari In Hindi

आज की इस पोस्ट के अंदर आपको सच्चा प्यार करने वाली शायरी देने वाला हूँ  जिसे पढ़ कर आप को उस इंसान की याद आ जायगी जिसे आपने कभी सच्चा प्यार किया होगा। मेरी इस पोस्ट में लिखी गई सभी शायरियां सिर्फ एक सच्चा प्यार करने वाला इंसान ही समझ सकता है। जिसे अपने सच्चे प्यार की कदर हो और वो उस इंसान को कभी खोना नहीं चाहता हो जिसे उसने कभी प्यार किया हो।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी हिंदी शायरी पहले से मौजूद है लेकिन हमारी वेबसाइट Rahat Indori Shayari .Com पर आपको सबसे अलग और यूनिक हिंदी शायरी मिलेंगी।

बहुत प्यार करने वाली शायरी, प्यार करने वाली शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में, pyar karne wali shayari, प्यार का इजहार करने वाली शायरी, बहुत प्यार करने वाली शायरी फोटो, सच्चा प्यार करने वाली शायरी download, सच्चे दिल से प्यार करने वाली शायरी, प्यार नहीं करने वाली शायरी, रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी, प्यार करने वाले शायरी, प्यार करने वाली खतरनाक शायरी, प्यार शुरू करने वाली शायरी, लव करने वाली शायरी, प्यार न करने वाली शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी फोटो, दिल से प्यार करने वाली शायरी, प्यार करने वाली शायरी फोटो, shayari pyar karne wala], प्यार होने वाली शायरी, शायरी प्यार करने वाली

सच्चा प्यार करने वाली शायरी | Sacha Pyar karne wali shayari

Sacha Pyar Shayari for girlfriend

 

BUY ON AMAZON

कभी फोन करो मुझे सिर्फ सुनने के लिए,
मिलो कभी सिर्फ एक नज़र देखने के लिए,
बिना बोले सारी बात समझ लो,
मिलो कभी फिर ना खोने के लिए।


इश्क़ कोई मिठाई नहीं है, जो हर किसी को बांटी जाये,
हमसफ़र बनाने को बड़ी शिद्दत से बस एक ही रूह छांटी जाये।


तेरे नाम से मोहब्बत की है मेने,
तेरी सांसो से अपनी ज़िन्दगी जी है मेने,
तुम से मिलना नसीब नहीं है मेरा,
तुम्हे पाने के लिए एक अरसा इबादत की है मेने।


लाख बोले झूठ यह जुबां मेरी,
लेकिन सच्चाई तो मेरा दिल जनता है,
बेपनाह मोहब्बत है आज भी तुम से,
देखो इन आँखों में मेरी ये दिखाई पड़ता है।


बहुत प्यार करने वाली शायरी

Best Sacha pyar wali shayari in hindi

 

BUY ON AMAZON

प्यार दो बार थोड़ी होता है,
की प्यार दो बार थोड़ी होता है,
और जो दोबारा हो जाये,
वो प्यार थोड़ी न होता है।


कौन कहता है प्यार साथ नहीं रह पाता,
निभाने वाला साथ में हो तो मरने के बाद भी निभाता है।


जब कोई कहता है की वो मुझसे सबसे ज़्यादा प्यार करता है,
मैं बस है देता हूँ,
और ख्याल में कहता हूँ की शायद तुम अभी तक मेरी माँ से नहीं मिले।


किसी से प्यार करो तो उसे आखिरी साँस तक निभाना,
बीच मझधार में किसी को छोड़ मत जाना,
नसीब वाले होते है, वो जिन्हे सच्चा प्यार मिलता है,
हर किसी को जीवन में कहाँ यह उपहार मिलता है।


काश यह सच्चा प्यार इनविटेशन देके आता,
सोचने का मौका तो मिलता ठुकराना है के एक्सेप्ट करना है।


नहीं रहा जाता तेरे बिना इसलिए तुझसे बात करते है,
वर्ना हमें भी कोई शोक नहीं है तुझे यूँ सताने का।


सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में

सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में

तू पसंद है मुझे बस कहने से डरता हूँ,
चोरी चोरी बस तुझे ही इश्क़ करता हूँ।


पैसे की ज़रूरत तो जीने के लिए होती है,
हसने के लिए तो प्यार ही काफी है।


आँख भर जाती है
अगर तू नाराज़ हो जाये तो,
भीड़ में अकेले हो जाती हूँ,
अगर तू खामोश हो जाये तो।


आजकल तो गोवेर्मेंट जॉब से भी मुश्किल है सच्चा प्यार मिलना।


सुकून …..!
बस वो नज़र भर के देख ले हमें।


हाँ हमने एक मोहब्बत को ही बार बार किया है,
हां हमने एक बेवफा से ही प्यार किया है,
हाँ हमने उसके झूठे वादों पर भी एतबार किया है,
हाँ हमने एकतरफा ही एक अरसे सच्चा प्यार किया है।


प्यार में अब मेहबूबा कहाँ अच्छी होती है,
मोहब्बत तो बस किताबो में सच्ची होती है,
वो जो कहती है मैं मर जाउंगी तुम बिन,
बिछड़ने के बाद भी उनके दो बच्चे होते है।


प्यार का इजहार करने वाली शायरी

Best Sacha pyar shayari ( सच्चा प्यार शायरी ) )

 

BUY ON AMAZON

 

BUY ON AMAZON

सुनो वक़्त बेवक़्त याद आना छोड़ दो,
या तो पास आ जाओ, या फिर तड़पाना छोड़ दो।


झूठ पर भी ऐतबार हो जायगा,
जिस दिन सच्चा प्यार हो जायगा।


तेरे प्यार के समंदर में यूँ दुब गए,
आप तो बस आप रह गए, लेकिन हम शायर बन गए।


ज़िन्दगी इतनी अच्छी है यह मालूम नहीं था,
पर जब तुम मिले तो यक़ीन हो गया।


मोहब्बत एक किताब की तरह है,
जो हर कोई पढ़ना चाहता है।


तड़पता है ताउम्र हर वो शख्स,
जिसने कभी सच्चा प्यार किया होता है।


बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का हसीं यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।


सच्चे दिल से प्यार करने वाली शायरी

Sacha pyar shayari images

ना अपने पास हूँ,
ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से में,
यूँ ही उदास हूँ।


कोई पूछ रहा है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्का सा मुस्कुराना।


मन की हम अदब से बात नहीं करते,
मगर सच मानो मतलब से बात नहीं करते,
यह नरम लहज़ा प्यारी बाते सिर्फ तेरे लिए है,
हम इस लहज़े में सबसे बात नहीं करते।


सच्चा प्यार करने वाले ज़िक्र नहीं करते,
लेकिन फिक्र बहुत करते है ।।


जो सब करते है वही तुमने भी किया,
आदत लगाई और,
छोड़ दिया ।।


उसने कहा हम दिन और रात जैसे कभी एक नहीं हो सकते,
मेने कहा, आओ शाम को मिलते है।


रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी

 

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

किसी को चाहो तो इतना चाहो की
किसी और को चाहने की आदत ना रहे।


प्यार वो नहीं जो ज़रूरत में अच्छा लगे,
प्यार वो है किसी भी सूरत में अच्छा लगे।


मोहब्बत के मायने पूछते हो हमसे,
इश्क़ कितना पाक है यह जान ही जाओगे,
अगर सच्चा प्यार अपनी माँ से किया है तुमने।


इश्क़ तो मेरा सच्चा था,
बस तुम ही झूठे निकले।


मेरे प्यार को मज़ाक ना समझना,
तेरे लिए बहुत लोगो का दिल तोडा है मेने,
और जिसके एक कहने पर ये दुनिया छोड़ने को तैयार थी,
तेरे लिए आज उसको भी छोड़ा है मेने।


प्यार बहुत है हमें तुम्हारे दिल से,
यक़ीन ना हो तो दिल से पूछ लीजिये।


यह भी पढ़े –