कामयाबी पर शेर और शायरी | Kamyabi ki shayari In Hindi

कामयाबी पर शेर और शायरी

कामयाबी पर शेर और शायरी:- इंसान कामयाब उसके काम से नहीं बल्कि उसके व्यवहार से होता हे, इसीलिए अगर आपके पास दूसरे लोगो का साथ नहीं हे तो आप के पास पैसा होते हुए भी गरीब हे, लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं हे लेकिन आपके व्यवहार के कारण आप के जान पहचान वाले हर … Read more

पॉजिटिव शायरी पॉजिटिव स्टेटस इन हिंदी

पॉजिटिव शायरी पॉजिटिव स्टेटस :- हेलो दोस्तों आज की यह पोस्ट में हम बात करने वाले है दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी के बारे में जिसमे हम आपको पॉजिटिव शायरी देने वाले है। इस पोस्ट में आप ऐसी-ऐसी पॉजिटिव हिंदी शायरी देने वाले है। आप के अंदर कुछ कर गुजरने की एक उमंग पैदा हो … Read more

self motivation motivational shayari in hindi on success

self motivation motivational suvichar in hindi

Self motivation motivational shayari in hindi on Success :- दोस्तों इस Post में आप को कुछ बेहतरीन और बेहद शानदार Success Shayari In Hindi देने वाले है, इस पोस्ट में आप अब तक की Best Motivation ले पायंगे और साथ ही आप को Success भी बहोत नज़दीक नज़र आएगी। तो चलिए शुरू करते है। दोस्तों … Read more

संघर्ष शायरी इन हिंदी | संघर्ष और सफलता पर स्टेटस

संघर्ष और सफलता पर स्टेटस

संघर्ष शायरी इन हिंदी

दोस्तों इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं हे जो बिना संघर्ष के ही अमीर बना हो और कोई भी अमीर इंसान ऐसा नहीं कहता की आप बिना संघर्ष के अमीर बन सकते हो।  इसी लिए हम आपके लिए संघर्ष शायरी इन हिंदी में लेकर आये है जो आपके अंदर ऊर्जा भर देंगे और आपको अपने जीवन को जीने का एक नया तरीका और उमंग भी भरेंगे।

इस पोस्ट में हम इन सभी वर्गों के लिए शायरी लिखने वाले है :- संघर्ष शायरी इन हिंदी | संघर्ष और सफलता पर स्टेटस, शायरी, कविता, संघर्ष सुविचार हिंदी, जीवन संघर्ष है शायरी। चुनौती पर शायरी | कुछ कर दिखने की शायरी | इतिहास शायरी इन हिंदी | हौसला पर शायरी

आज की यह पोस्ट हमारी उन लोगो के ऊपर होने वाली है जो अपने जीवन में कही ना कही संघर्ष कर रहे है,  और उन्हें एक सहारे की जरुरत है अब हम आप लोगो को सहारा तो नहीं दे पायंगे लेकिन आप को एक उम्मीद तो जरूर मिलेगी।

इसलिए आप इन संघर्ष शायरी को जरूर से पूरा पढ़े



संघर्ष शायरी इन हिंदी

संघर्ष शायरी इन हिंदी

कभी समस्या तो कभी समाधान है ज़िन्दगी,
कभी सम्मान तो कभी बलिदान है ज़िन्दगी,
क्योकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी,
ढलान है ज़िन्दगी।


संघर्ष के इस मोड़ पर,
जो थम रही न हाथ तू,
सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन,
पर अफ़सोस, रहेगी न साथ तू।


संघर्ष और सफलता पर स्टेटस

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।


बस थोड़ा सा संघर्ष और करलो, सारी ख्वाहिशे पूरी हो जायँगी,
थक चुकी नसों में थोड़ा रक्त भर लो मन्नत मुकम्मल हो जायगी,
शुरुआत में अगर थोड़ी सफलता मिले तो इसकी चकचोँद में मत खो जाना,
जिस दिन फिसले उसी दिन यह दुनिया तुम्हे नोच कहेगी।


संघर्ष और सफलता पर स्टेटस
हो जो मुश्किल पत्थर सी उससे लड़ने का जज़्बा पर्वत सा होना चाहिए,
तुझे रोके जो चिंगारी, तेरे भीतर ज्वाला देहकनी चाहिए,
तू सत्ये के पथ पर चल, हो कही से भी शुरुआत,
बस शुरुआत होनी चाहिए।


कुछ कर दिखने की शायरी

तू कर बुलंद खुदको,  की तेरी कमजोरी भी तेरी ताकत बन जाये,
यह संघर्ष ही तेरा स्वाभिमान है, और स्वाधीनता ही तेरी पहचान बन जाये।


कुछ कर दिखाने की शायरी

दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर का कहना है की,
क्या तो कभी कुछ शुरू मत करो,
और अगर किया है तो उसे ख़त्म कर के ही साँस लो।


ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट,
पत्थर भी भगवन नहीं होता।


वक़्त की साजिशो में उलझा एक छोटा सा ख्वाब हु,
बिखरा नहीं हु थोड़ा सब्र तो करो,
बस हालातो में गिरफ्तार हूँ,
लाज़मी है मेरा हर रोज़ समाचार की सुर्खियों में समां जाना,
सड़को पर संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ।


संघर्ष और सफलता पर स्टेटस
तुम जो देखते हो कामयाबी मेरी,
कभी मन करे तो संघर्ष देखने आना,
तुम जो ढूंढ़ते हो कदमो के निशान मेरे,
कभी मैं करे तो खुद निशान बनाना।


संघर्ष उस नंन्हे बीज से सीखिए,
जो जमीं में दफ़न होकर भी लड़ाई लड़ता है,
और तब तक लड़ता है, जब तक धरती का सीना चीयर कर
अपने अस्तित्व को साबित नहीं कर देता सकता है।


संघर्ष और सफलता पर स्टेटस

संघर्ष की रात जितनी ज्यादा अँधेरी होती है,
सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।


संघर्ष और सफलता पर शायरी

बिखर पड़ी है घर में टूटे सम्मान की तरह,
खुशियां आती भी है तो मेहमान की तरह,
जिम्मेदारियों ने दस्तक दी है जब से कंधो पर,
जिंदगी डराने लगी है शमशान की तरह!!
तमाम उम्र जिसे अपना समझ कर जीता रहा,
बड़े करीब से गुजरा है किसी अनजान की तरह।


मैं तुम्हारे संघर्ष का हिस्सा बन सकती हूँ,
तुम्हारे झूठ का हिस्सा नहीं,
मैं तुम्हारे दर्द की दुआ बन सकती हूँ,
तुम्हारे नशे की दवा नहीं।


जारी जद्दो जहद जीने की रख,
समंदर में जो मारा किनारे पे मिला।।


मंजिल से ज्यादा संघर्ष का मज़ा लेना सीखिए,
मुकद्दर में मंज़िल हो न हो, संघर्ष जरूर होता है।


संघर्ष पर सुविचार हिंदी में
उलझना मेरी फितरत में नहीं,
ना अपनों से ना बेगानो से,
क्योकि संघर्ष मेरा रोज़ होता है,
मेरे सपनो में उड़ानों से।


संघर्ष पर सुविचार हिंदी में

ज़िन्दगी का दूसरा नाम संघर्ष है,
बिना संघर्ष के आप कुछ भी नहीं हासिल नहीं कर सकते।


चर्चे कामयाबी के हो हमेशा, ये जरुरी तो नहीं कभी कभी,
बरबादियाँ भी इंसान को मशहूर कर देती है।


जीवन में संघर्ष है शायरी

ज़िन्दगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है,
संघर्ष के बिना आप ज़िन्दगी में कोई चीज हासिल नहीं हो सकते।


संघर्ष भी बताऊंगा गम भी बताऊंगा,
बस मंज़िल मिल जाने दो,
गम भी बताऊंगा।


हारा तो में कभी नहीं बस हालातो से मार खाई,
वक़्त से क्या खबर रखू ठोखर खाकर वापस उठना सिख सिखाई है।


चुनौती पर शायरी
शम्मा जाली है तेरे लिए, तुझको नहीं करना है,
दुरी जब तक पथ से है, सिर्फ तब तक ही लड़ना है।


जीवन में संघर्ष है शायरी

लोगो ने कई कोशिश की मिटटी में दबाने की,
उन्हें नहीं मालूम की में बीज हूँ,
आदत है मेरी बार बार उग जाने की।


दुनिया को सीखना है आपको डरना नहीं, दर से लड़ना है आपको,
सोचना नहीं संघर्ष से तोडना आपको।


तो दोस्तों यह थी हमारी आज की संघर्ष शायरी जो मुझे लगता है की आप को पसंद आई होगी, दोस्तों जीवन में अगर आप कामयाब बनना चाहते हो तो यह बात जरूर से ध्यान रखे की आप को निरंतर मेहनत करनी होगी और बस मेहनत करनी होगी,

संघर्ष शायरी इन हिंदी | संघर्ष और सफलता पर स्टेटस, शायरी, कविता, संघर्ष सुविचार हिंदी, जीवन संघर्ष है शायरी। चुनौती पर शायरी | कुछ कर दिखने की शायरी | इतिहास शायरी इन हिंदी | हौसला पर शायरी |


 यह भी पड़े :-