प्यार भरे रिश्ते में आये झगड़ो को ख़तम करने के 12 तरीके 

कभी कभी प्यार के रिश्ते में लड़ाई हो जाना एक आम बात है।

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। अगर आपका भी बॉयफ्रेंड आप से नाराज़ है तो आगे हमने कुछ सुझाव दिए है जिन्हे आप फॉलो कर के अपना झगड़ा ख़तम कर सकती है। 

गुस्सा शांत होने तक थोड़ा वक़्त दो

जब भी आपका बॉयफ्रेंड आप पर गुस्सा कर रहा हो। तो उसे शांत होने के लिए थोड़ा टाइम दे। इससे उसे इस रिश्ते के बारे में सोचने में मदद मिलेगी। 

उसकी परेशानी का कारण जानने की कोशिश करो।

जब आपके बॉयफ्रेंड का गुस्सा थोड़ा शांत हो जाये तो आप उसकी परेशानी की वजह पता लगाए। 

उसके द्वारा कही जाने वाली बात को अच्छी तरह सुने।  

जब वह आप को कोई बात बता रहा हो तो उसे समझने की कोशिश करे। और अपने आप को उसकी तरफ रख कर के सोचे। 

उसकी फीलिंग्स की कदर करे। 

आप अपने प्रेमी को बता सकती है की आप उसकी फीलिंग्स की कदर करती है। और दिल से उसका सम्मान करती है।  

कही जाने वाली बातो पर अपनी बात रखे।  

अब जब आपने उसका पक्ष सुन लिया हे। तो आप अपना पक्ष उसे बड़ी ही विनम्रता से समझाइये। 

अगर आप की वजह कोई बात बिगड़ी है तो उसके लिए उससे क्षमा मांगे।

अगर आप की वजह से कोई परिस्तिथि बिगड़ी हे तो इस बारे में सीधे उससे माफ़ी मांग लेना है सबसे बेहतर रास्ता है । बहाने बनाने से बचे।

गुस्से में अपनी भाषा और लहज़े का ध्यान रखे। 

उसकी परेशानी के बारे में बात करते समय एक दम से तेज़ आवाज़ में ना बोलने लगे। बड़े ही धीरे और विनम्रता से बात को अंजाम दें।

रिश्ते के बिच में आई दरार को सुलझाने के लिए समझौते को तलाश करे

जब आप दोनों को समस्या समझ आ जाये तो उसे सुलझाने के लिए मिल झूलकर काम करे। 

अगर कोई आप पर बहोत ज़्यादा ही गुस्सा करता है तो उससे इस बारे में बात करे। 

और यदि आपका बॉयफ्रेंड आप का ज़्यादा गुस्सा करता है तो यह आपके रिश्ते के लिए एक बड़ी समस्या का संकेत भी हो सकते है।  

झगडे को सुलझाने के लिए हमने कुछ शायरी लिखी है जिन्हे आप अपने प्रेमी को भेज कर उनका ध्यान अपनी तरफ खींच सकती है।