10 एसी ब्रेकअप शायरी जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी
1.गुलों ने जिसे देख कर खिलना सीखा,
वो ऐसा मुरझाया की सारा गुलिस्तां हैरान है।
shayari for attitude in hindi
2.कोई क्या ही आज़माएगा सब्र मेरा,
हमने मुस्कुराकर उसे भी छोड़ दिया,
जो हमें सबसे ज़्यादा अज़ीज़ था।
3.तुम क्या आजमाओगे इश्क़ मेरा,
तेरे के कहने पर हमने,
मोत को गले लगाया था।
4.अगर मुस्कुराकर बात करना तुम्हारी आदत है,
तो मुझसे खफा क्यों रहते हो।
5.कभी आँख का तारा थे,
आज आंसू भी ना रहे।।
6.मुहब्बत में जल कर राख हो गए,
कभी हम भी सांसे लिया करते थे।
7.मोहब्बत की निशानी फिर वो छोड़ गई,
हस्ते हस्ते एक बार फिर वो रो गयी।
8.चमकदार होते हे जो चेहरे,
अक्सर आंसुओ से धुले होते है।।
9.जब मेरा शहर सोता है,
जागती है आँखे मेरी,
और दिल रोता है।
10.एक तरफ सब छोड़ कर चले जाने की ज़िद,
और दूसरी तरफ चले जाने का दर।
11.वो तो अकेली ही आई थी,
पर शायद ख्याल में कोई और था।।
तो दोस्तों यह थी हमारी Breakup shayari पर हिंदी मैं लिखी एक छोटी सी पेशकश। अगर आप Breakup shayari पर लिखी और भी हिंदी शायरियां पढ़ना चाहते है तो हमने निचे लिंक दे दिया है आप वह से पढ़ सकते है। धन्यवाद