Miss You Shayari

तेरी यादों को पसंद है मेरी आंखो की नमी ।  हंसना भी चाहुंं तो रुला देती है तेरी कमी  

Miss You Shayari  In Hindi

जबसे रखा है आंखो मे तुझे !  लोग आंखो से बड़ा जलने लगे है ॥ 

Miss you shayari in hindi

हम आशिक़ है कोई व्यापारी नहीं आप बात नहीं भी करोगे तो हमारी मोहब्बत कम नहीं होगी

Yaad Shayari in hindi 

माना की तेरी किस्मत में नहीं हु पर । खुदा से मुझे ना मांगना यह तो गलत बात है ना ।।

I Miss you jaan shayari

जब भी तुम्हारी कमी होती है तभी तो आँखों में नमी होती है

Shayari on yaad

की सोचता हु मेरे गर्लफ्रेंड पर मुकदमा कर दू इस बहाने तारीखों पर मुलाकात तो होगी।

Miss you shayari sms

मत पूछ ज़िन्दगी क्या हाल है मेरा अर्सो से ढूंढ रही हु मेरे अपनों को मेरे ही अपनों में

Shayari On Missing Someone

मेरा दिल फिर कोई कहानी गढ़ रहा है हर पन्ने में तेरा ही नाम पढ़ रहा है ।।

Miss you husband shayari

पागल तेरे बिना ज़िन्दगी बंजर सी लगती है यह सांसे सीने में चुभ रहे खंजर सी लगती है ।।

Miss u shayari in hindi

मुझे बड़ी घुटन हो रही है इस शहर में तेरे मैं तो सोच रहा लोट जाऊं फिर गाँव मेरे ।।

Miss u shayari for girlfriend

जब तुम नहीं थे तब अलग बात थी अब तेरे होते हुए भी ना होने का एहसास सहा नहीं जाता

और अधिक रोमांटिक मिस यू शायरी पढ़ने के लिए हमारी Webstie पे अभी Visit करे 👇🏼